दरभंगाः लिच्छवी एक्सप्रेस से दिल्ली से दरभंगा आ रहे युवक की चलती ट्रेन में अपराधियों ने हत्या कर दी. लहेरियासराय स्टेशन पर शव फेंक दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजन को खबर की गयी. शव की पहचान सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत र्बी बेहटा निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र मुकुंद कुमार (20) के रूप में की गयी. मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लूटपाट की आशंका
जानकारी के अनुसार, आनंद बिहार-सीतामढ़ी 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस से मुकुंद अपने गांव लौट रहा था. द्वितीय श्रेणी शयनयान एस-11 का 53 नंबर बर्थ उसके नाम से आरक्षित था. बहन की शादी होनी थी. इसलिए सामान भी साथ ला रहा था. उसके पास 27 हजार रुपये नकद भी थे. आशंका है कि अपराधियों ने युवक से लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी. पकड़े जाने के भय से ट्रेन के दरभंगा पहुंचने से पूर्व लहेरियासराय स्टेशन पर गुरुवार देर रात करीब 12.15 बजे शव फेंक दिया.
सनद रहे कि लिच्छवी एक्सप्रेस का समस्तीपुर के बाद दरभंगा जंकशन पर ही ठहराव निर्धारित है. शुक्रवार की सुबह लोगों की नजर लाश पर पड़ी. अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना ने ट्रेन में तैनात स्कॉट पार्टी की मौजूदगी पर सवाल खड़ा कर दिया है.