बिरौल : किरतपुर प्रखंड के जमालपुर में विद्युत उप केंद्र तक पहुंच पथ का रास्ता साफ हो गया है. मालूम हो कि विद्युत उप केंद्र के समीप लोगों की भूमि अधिग्रहण नहीं किये जाने से दो वर्ष से मामला लटका हुआ था. भू स्वामियों की मांग थी कि जब तक सरकार जमीन का मुआवजा नहीं देती है,
तब तक अपनी जमीन से होकर कोई भी वाहन नहीं जाने देंगे, लेकिन एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद भू स्वामी से समझौता हो गया. इसे लेकर मंगलवार को विद्युत पदाधिकारी एवं भू स्वामी के बीच बैठक की गयी. इस मौके पर ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड साहिबाद यूपी के पीएम यशपाल सिंह, मुकुल सिंह एवं सहायक अभियंता प्रभाष चन्द्र, भू स्वामी सरपंच जावेद खां, इजहार अहमद, इस्तियाख खां मौजूद थे.
भूमि विवाद में दंपती जख्मी
बिरौल़ थाना क्षेत्र के महमूदा गांव में भूमि विवाद में दो सहोदर भाई के बीच मारपीट में दम्पती फूल चन्द्र यादव एवं ममता देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी. दोनों का इलाज सीएचसी में किया गया. जहां फूल चन्द्र यादव की स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मारपीट के मुख्य आरोपित शंकर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना हिरासत में रखा है.
स्थानांतरण पर सब जज को दी गयी विदाई
बिरौल़ बिरौल बार एसोसियन कार्यालय में संघ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बिरौल व्यवहार न्यायायलय के सब जज राकेश कुमार का दूसरे जिला में स्थान्तरण होने पर पाग चादर से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गयी. सब जज श्री कुमार ने उपस्थित अधिवक्ताओं से सहयोग के लिये धन्यवाद दिया. मौके पर एसडीजेएम राजीव कुमार मिश्र, मुंसिफ महेंद्र यादव व संघ के अध्यक्ष गोविन्द माधव, सचिव राज कपूर पांडेय सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.