दरभंगा : मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की आंच आखिरकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज तक पहुंच ही गयी. डीएमसी में जांच के लिए गठित टीम की नजर छह छात्रों पर है. इनमें से एक की पहचान फोटो के आधार पर कर ली गयी है. वैसे प्राचार्य अभी इसका खुलासा करने से परहेज कर रहे हैं. बता दें कि सीबीआइ ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य को पिछले महीने 100 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची व उनके फोटोग्राफ भेजे थे.
सूची भेज कर सीबीआइ ने प्राचार्य से अनुरोध किया था कि वे जांच कर बताएं कि इनमें से किसी अभ्यर्थी का दाखिला डीएमसी में तो नहीं लिया गया है. सीबीआइ के पत्र के आलोक में प्राचार्य ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया था. जांच कमेटी में डॉ सूरज नायक व डॉ विजय किशोर मिश्रा को शामिल किया गया था. जांच के क्रम में गुप्त