8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शिकायत निवारण मामलों में व्यक्तिगत रुचि लें अधिकारी

समीक्षा बैठक डीएम ने कहा सही व तथ्यात्मक रिपोर्ट नहीं देने पर होगी कार्रवाई दरभंगा : जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोक शिकायत निवारण, मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवार, लंबित एसी, डीसी विपत्रों, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए आदि विपत्रों की समीक्षा की गयी. लोक […]

समीक्षा बैठक डीएम ने कहा सही व तथ्यात्मक रिपोर्ट नहीं देने पर होगी कार्रवाई

दरभंगा : जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोक शिकायत निवारण, मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवार, लंबित एसी, डीसी विपत्रों, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए आदि विपत्रों की समीक्षा की गयी. लोक शिकायत निवारण के पीजीआरओ ने बताया कि परिवार पत्रों पर सभी लोक प्राधिकार से अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है. डीएम ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों पर व्यक्तिगत रूप से सभी पीजीआरओ को रूचि लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि मालों के सही एवं तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट नहीं देने पर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.
विधि शाखा के सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए मामलों में डीएम ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार हर हाल में चार सप्ताह के अंदर तथ्य विवरणी बनाकर जमा करना है. राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवार पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर निपटाने का निर्देश डीएम ने दिया. लंबित एसी-डीसी विपत्रों की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित कार्यालय प्रधान को स्वयं अथवा अधीनस्थ कर्मचारी को महालेखाकार कार्यालय में जाकर डीसी विपत्र जमा करने एवं समायोजन करवाने का निर्देश दिया. डीएम ने कर्पूरी छात्रावास के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को 15 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन प्रेस क्लब की समीक्षा के क्रम में डीएम ने तय सीमा के अंदर निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें