8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जट-जटिन व झड़नी गीतों पर झूमे लोग

मिथिला उत्सव. लोक संस्कृति का लगा मेला झरनी नृत्य प्रस्तुत करते धरोहर मंच के कलाकार. दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव के दूसरे दिन नेहरु स्टेडियम लोक संस्कृति जीवंत दृश्यों का गवाह बना. एक से एक पारंपरिक गीतों ने स्टेडियम समेत आसपास के क्षेत्रों में अपनी महक छोड़ी. स्टेडियम में मौजूद लोग जट-जटिन, झड़नी समेत अन्य […]

मिथिला उत्सव. लोक संस्कृति का लगा मेला

झरनी नृत्य प्रस्तुत करते धरोहर मंच के कलाकार.
दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव के दूसरे दिन नेहरु स्टेडियम लोक संस्कृति जीवंत दृश्यों का गवाह बना. एक से एक पारंपरिक गीतों ने स्टेडियम समेत आसपास के क्षेत्रों में अपनी महक छोड़ी. स्टेडियम में मौजूद लोग जट-जटिन, झड़नी समेत अन्य पारंपरिक लोक गीतों पर झूमते दिखे. वहीं देर रात शुरू फिल्मी गीतों ने विशेषकर युवकों को दीवाना बना दिया. लोग तालियां बजा-बजा कर गायकों तथा नर्तकों का हौसला बढ़ाते रहे. स्टेडियम श्रोता-दर्शकों से भरा रहा. शाम के समय लोगों की भीड़ उमड़ आयी.
कवियों ने खूब चलाये व्यंग्य वाण
कार्यक्रम के दौरान आयोजित बहुभाषा कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाजिक विषमता पर व्यंग्य वाणों की वर्षा कर दी. विशेषकर मैथिली के कवि डॉ. जयप्रकाश चौधरी जनक की हास्य-व्यंग्य की कविता ने लोगों को लोट-पोट कर दिया. ‘मुखिया सबसे बड़का दुखिया’ तथा ‘पुरूष रहत बैठल कोठली में महिला बैठत बीच दलान’ सुनकर लोग ठहाका लगाने को विवश हो गय. इसके अलावा डॉ. मुस्ताक अहमद की गजल ‘खुशी मिली तो खुशी की तरफ नहीं देखा, तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा. अजब लोग थे सब शहर के तेरे हमदम, किसी ने मुड़ के किसी की तरफ नहीं देखा’ खूब बाहबाही लूटी. साथ ही डॉ. श्रीपति त्रिपाठी, अमरकांत कुंवर, नरेंद्र, सफीक अंजुम, इंदिरा भारती की कविता को भी सराहना मिली.
धरोहर मंच ने बांधा समां
धरोहर मंच की ओर से शाम में मंच संभालते ही स्टेडियम का माहौल बदल गया. मंच के कलाकारों ने जब जट-जटिन गीत-‘जाई छी यौ गे जटिनियां देश रे विदेश, तोरा लागी लयबौ जटिनी सेनुरा संदेश’ का अलाप लगाया तो स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. पति-पत्नी के बीच हास्य व व्यंग्य पर आधारित गीतों का लोगों ने भरपूर मजा लिया. इसके बाद इस टीम ने झड़नी गीत ‘के जयतै हाजीपुर के जयतै बेतिया के जयतै पटना शहरिये जान’ प्रस्तुत किया. रमेश रंजन के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में शोभा कुमारी, ललित कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, खुशबू दत्ता, कुमारी बबिता, काजल दत्ता प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें