इंतजाम. भीड़ के डर से बैंकों में कम पहुंचे पेंशनर, अधिक पेंशन पानेवाले मायूस
Advertisement
पेंशनरों को आसानी से मिले नोट
इंतजाम. भीड़ के डर से बैंकों में कम पहुंचे पेंशनर, अधिक पेंशन पानेवाले मायूस दरभंगा : पेंशनर और कर्मियों के भुगतान को लेकर गुरुवार को बैंक शाखाओं ने पुख्ता इंतजाम कर रखा था. एसबीआइ की शाखाएं पेंशनरों के लिए आज सुबह नौ बजे खुली. अन्य बैंक की शाखाएं तय समय 10 बजे खुली, लेकिन भीड़ […]
दरभंगा : पेंशनर और कर्मियों के भुगतान को लेकर गुरुवार को बैंक शाखाओं ने पुख्ता इंतजाम कर रखा था. एसबीआइ की शाखाएं पेंशनरों के लिए आज सुबह नौ बजे खुली. अन्य बैंक की शाखाएं तय समय 10 बजे खुली, लेकिन भीड़ की जो आशा थी, वह धरी की धरी रह गयी. सामान्य दिनों की तरह ही बैंक शाखाओं में भीड़ देखी गयी. एसबीआइ के दरभंगा शाखा, दरभंगा सिटी, डीएमसी और सीबीआइ के विवि शाखा पर भीड़ देखी गयी.
क्या थी व्यवस्था : एसबीआइ की शाखाएं सामान्य दिनों की तरह आज तय समय पर खुली. इक्के-दुक्के पेंशनर तय समय पर पहुंचे थे. पेंशनर आसानी से काउंटर पर खड़ा हुए ओर झटपट उन्हें राशि मिल गयी.
अधिक पेंशन पानेवाले मायूस दिखे: अधिकांश शाखाओं पर 24 हजार से अधिक रुपये पाने वाले पेंशनर मायूस दिखे. एसबीआइ दरभंगा सिटी शाखा में पेंशन लने आये सोहन चौधरी ने बताया कि उन्हें मलाल है कि पेंशन के 24 हजार से अधिक रुपये नहीं निकाल सके. वे बताते हैं कि पोता को फीस देने के लिए 35 हजार रुपये चाहिए था. सिर्फ 24 हजार रुपये निकालकर जा रहे हैं. शेष पैसा कहां से लायेंगे. यह बड़ी समस्या है. उनका पोता नोएडा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है.
कम पेंशन पानेवालों की बल्ले-बल्ले
जिन पेंशनरों का पेंशन 24 हजार से कम है वे काउंटर पर आये और रुपये निकालकर चले गये. ऐसे पेंशनरों के चेहरे खिले-खिले थे.
चार शाखाओं पर थी व्यवस्था
एसबीआइ की चार शाखाओं पर पेंशनरों के भुगतान के लिए विशेष व्यवस्था थी. इसमें दरभंगा शाखा, दरभंगा सिटी, बेनीपुर और कमतौल शाखा शामिल है. यह सभी शाखाएं आज सुबह नौ बजे में खुल गयी थी. जबकि अन्य बैंक शाखाएं तय समय 10 बजे सुबह से खुली.
कर्मी भी नहीं जुटे बैंक में : एकमात्र केंद्रीय कर्मियों का ही वेतन एक तारीख को आता है. इस तरह के कर्मियों की संख्या यहां कम है. बिहार सरकार एवं गैर सरकारी कर्मियों का वेतन 10 तारीख के भीतर आता है. इसलिए वेतन के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ नहीं रही.
पोस्ट ऑफिस में मिला दस हजार
लालबाग स्थित प्रधान डाकघर से पेंशनर समेत अन्य लोगों को मात्र 10-10 हजार रुपये ही मिले. इसका कारण डाकघर में पैसे की कमी बतायी गयी. कम पैसा मिलने से पेंशनरों के चेहरे पर उदासी देखी गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसबीआइ के आरएम अरूण पांडेय ने बताया कि आरबीआइ के गाइड लाइन के आधार पर 24 हजार रुपये निकाल सकते हैं. पेंशनरों और कर्मियों के भुगतान के लिए पुख्ता इंतजाम था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement