दरभंगा : ग्राउंड में पानी जमा हो जाने से दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे अंडर-16 स्कूली लीग का 24 मई को निर्धारित मैच स्थगित कर देना पड़ा. टीडीसीए के सबकमिटी के संयोजक प्रवीण बबलू ने बताया कि टूर्नामेंट कमेेटी के अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद की अध्यक्षता में प्राकृतिक स्थिति को देखते हुए सुबह में आपात बैठक की गयी.
इसमें मैच स्थगित करने का निर्णय लिया गया. स्थगित मैच की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. 25 मई को महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान बनाम रोज पब्लिक स्कूल के बीच निर्धारित मैच लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा.