23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरओबी समेत पांच सूत्री मांगों को ले दिया धरना

समस्या. लहेरियासराय रेलवे लाइन पार करने में लोगों को होती है परेशानी दरभंगा : लहेरियासराय स्टेशन के 21 नंबर गुमती पर आरओबी बनाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मातृभूमि विकास संगठन की ओर से एक दिवसीय धरना स्टेशन पर दिया गया. संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी एवं सचिव गोपाल कुमार झा, निखिल झा […]

समस्या. लहेरियासराय रेलवे लाइन पार करने में लोगों को होती है परेशानी

दरभंगा : लहेरियासराय स्टेशन के 21 नंबर गुमती पर आरओबी बनाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मातृभूमि विकास संगठन की ओर से एक दिवसीय धरना स्टेशन पर दिया गया. संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी एवं सचिव गोपाल कुमार झा, निखिल झा के नेतृत्व में कबीलपुर, डरहार समेत अन्य कई गांवों के लोगों ने इसमें भाग लिया. लहेरियासराय स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना के माध्यम से संगठन ने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन के पूरब लाखों की आबादी रहती है. रेललाइन को आर पार करने के लिए पहले से एफओबी बना हुआ है जिसे बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है.
21 नंबर गुमती पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम से लोग परेशान रहते हैं. यहां आरओबी बनाने की मांग की. साथ ही कहा कि जब तक आरओबी नही बन जाता है तब तक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाये. मालगाड़ी का शंटिंग पंडासराय की ओर करने की मांग भी की. लहेरियासराय स्टेशन पर सभी सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिये जाने की मांग भी संगठन ने धरना के माध्यम से की. इन समस्याओं पर अविलंब विचार नहीं किये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात भी कही गयी. बाद में स्टेशन अधीक्षक को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. स्टेशन अधीक्षक ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को 23 मई को अपर मंडल रेल प्रबंधक से मिल कर वार्ता करने को भी कहा. जिससे इन समस्याओं का समाधान निकल सके. इधर, पहले से घोषित ट्रेन रोकने की बात पर आरपीएफ के साथ बहादुरपुर एवं लहेरियासराय थाना की पुलिस भी काफी संख्या में जुटी हुई थी.मौके पर वरुण कुमार चौधरी, अजय पासवान, मनोज कुमार, जयशंकर गुप्ता, गोविन्द आचार्य, मनोज चौधरी, मिथिलेश झा, सुरेश कामत, राजू पासवान, राकेश कुमार चौधरी, अनिल पासवान, मिठू कुमार, रमेश झा, सुशील झा, अादित्य नारायण मन्ना, राजाराम, उदय शंकर मिश्रा, मनीष कुमार, चंदन झा, जीवछ झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें