धैर्य खोने लगे हैं छात्र, हंगामा पर उतारूदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीनस्थ तृतीय खंड के छात्रों का फार्म भरने की अंतिम तिथि ज्यों ज्यों करीब आ रही है पेंंडिंग रिजल्ट वाले छात्र त्यों त्यों अपना धैर्य खोते जा रहे हैं. गुरुवार को अन्य जिले से आये छात्र रिजल्ट सुधार में लग रहे समय को बर्दाश्त नहीं कर सके. नये परीक्षा भवन के ग्रील के बाहर खड़े दर्जनाें छात्र हंगामा करने लगे. इस क्रम में चोरी छुपे छात्रों ने परीक्षा भवन पर रोड़ेबाजी भी शुरू कर दी. नतीजा यह हुआ कि छात्रों का हंगामा देख परीक्षा भवन में पेंडिंग रिजल्ट के सुधार में लगे सहयोगी कर्मी एवं टैबलेटर इसे बरदाश्त नहीं कर सके. इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को देते हुए ग्रील में ताला बंद कर कार्य छोड़ बाहर निकल आये. परीक्षा नियंत्रक डाॅ कुलानंद यादव ने सुरक्षा एजेंसी के गार्डों की मांग भू संपदा अधिकारी डाॅ सुरेंंद्र प्रसाद सुमन से की. सूचना पाते ही भू संपदा अधिकारी ने करीब आधे दर्जन सुरक्षा गार्ड को तैनात किया. इसके करीब एक घंटे बाद पुन: पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए सहयोगी कर्मी एवं टैबुलेटर कार्य में जुट गये. परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिया है कि छात्रों से आवेदन जमा लेकर उन्हें वहां ठहरने नहीं दिया जाये. उनका रिजल्ट संबंधित कॉलेज को यथाशीघ्र भेज दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को भी सूचित किया जा चुका है कि जिन छात्रों का रिजल्ट सुधार बाद में किया जायेगा उनसे 10 अप्रैल तक बगैर विलंब शुल्क का ही परीक्षा फार्म जमा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
धैर्य खोने लगे हैं छात्र, हंगामा पर उतारू
धैर्य खोने लगे हैं छात्र, हंगामा पर उतारूदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीनस्थ तृतीय खंड के छात्रों का फार्म भरने की अंतिम तिथि ज्यों ज्यों करीब आ रही है पेंंडिंग रिजल्ट वाले छात्र त्यों त्यों अपना धैर्य खोते जा रहे हैं. गुरुवार को अन्य जिले से आये छात्र रिजल्ट सुधार में लग रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement