22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. 100 वोटर पर होगी एक मतपेटी, प्रशासन तैयारी में जुटा

4557 बूथों पर होगा मतदान इवीएम की बटन दबाकर अपना मत देने वाले वोटरों को यह पंचायत चुनाव फिर पुरानी पद्धति की याद दिलायेगा. यह चुनाव बैलेट पेपर से ही संपन्न होगा. अपने चहेते प्रत्याशी को बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर मतदाता चुनेंगे. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. एक वोटर को छह बैलेट […]

4557 बूथों पर होगा मतदान

इवीएम की बटन दबाकर अपना मत देने वाले वोटरों को यह पंचायत चुनाव फिर पुरानी पद्धति की याद दिलायेगा. यह चुनाव बैलेट पेपर से ही संपन्न होगा. अपने चहेते प्रत्याशी को बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर मतदाता चुनेंगे. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. एक वोटर को छह बैलेट पेपर पर मुहर लगानी होगी.
दरभंगा : जिले में पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है. मतदान की तैयारियां चल रही है. दस चरणों में 18 प्रखंडों के 4557 बूथों पर बैलेट पेपर से मतदान संपन्न कराये जायेंगे. इन बूथों पर 19 हजार मतपेटियों के लगने की जरुरत बतायी गयी है. उपलब्ध मतपेटियों की मरम्मत, ग्रीसिंग व पेंटिंग का कार्य चल रहा है.
हर प्रखंड में दो आदर्श बूथ
मतदान को लेकर बनाये गये 4557 बूथों में से 36 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र के रुप में घोषित किया जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री कामति ने कहा कि हर प्रखंड में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेेंगे. कुल 18 प्रखंडों में 36 बूथों केा आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है.
6143 मतपेटी की है कमी
मतदान को लेकर 4557 बूथों पर लगाये जानेवाली 19 हजार 061 मतपेटियां की आवश्यकता होगी. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 12 हजार 918 मतपेटियां उपलब्ध है.
इसमें 2801 मध्यम आकार की और 10 हजार 108 छोटी मतपेटी उपलब्ध है. पंचायती राज पदाधिकारी श्री कामति ने कहा कि मतपेटियों की आवश्यकता को लेकर आयोग के पास पत्र भेजकर मतपेटी मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें