22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को सजेगी फूलों की बगिया, तैयारी शुरू

दरभंगा : राष्ट्रीय स्तर पर जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन इस बार 27 दिसंबर को होगा. परंपरानुरूप सारी व्यवस्था इस बार भी रहेगी. इसके लिए नार्थ बिहार हॉर्टिक्लचर सोसाइटी तैयारी में जुट गयी है. इसके लिए पुष्प गमलों का संग्रह 24 दिसंबर से आरंभ हो जायेगा. यह सूचना देते हुए सोसाइटी […]

दरभंगा : राष्ट्रीय स्तर पर जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन इस बार 27 दिसंबर को होगा. परंपरानुरूप सारी व्यवस्था इस बार भी रहेगी. इसके लिए नार्थ बिहार हॉर्टिक्लचर सोसाइटी तैयारी में जुट गयी है. इसके लिए पुष्प गमलों का संग्रह 24 दिसंबर से आरंभ हो जायेगा. यह सूचना देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष डा. लता खेतान ने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेनेवाले लोगों के गमलों को 24 दिसंबर से इंट्री दी जायेगी.

वहीं प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले पुष्प प्रेमियों के गमले व पौधों को 25 दिसंबर को प्रवेश मिलेगा. अगले दिन 26 दिसंबर को भी कंपीटिशन में भाग लेनेवालों को इंट्री दी जायेगी, लेकिन इस दिन सजावटी पौधों, फल, टेबुल डेकोरेशन कट फ्लावर आदि को ही प्रवेश मिल सकेगा. इसके लिए पूर्वाहृन 9 से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित रहेगा. इसी दिन शाम में निर्णायक मंडली द्वारा जजमेंट दिया जायेगा.

27 दिसम्बर की सुबह उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी पुष्प प्रेमियों के लिए खोल दिया जायेगा. टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी लगेगी. इसके साथ ही बच्चों की मौज-मस्ती का भी प्रबंध रहेगा. मौके पर महासचिव मित्रनाथ मिश्र, समन्व्यक डा. एसएएच आबदी, कोषाध्यक्ष बिनोद सरावगी के अलावा संस्थापक डा. रामबाबू खेतान, सुरेंद्र सिंह, डा. प्रवीर सिंहा आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें