अभय अध्यक्ष व जिला मंत्री बने रामबहादुर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ का जिला कमेटी गठित
दरभंगा : बिहार राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की आमसभा मंे जिला कमेटी का गठन किया गया. पेंेशनर समाज भवन के प्रांगण में आयोजित सभा की अध्यक्षता रामबहादुर कुमार ने किया. इस मौके पर संघ के महामंत्री भारत भूषण झा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्री फूल कुमार झा, संयुक्तमंत्री मो. ईशा खां ने कर्मचारी एकता पर बल दिया.
इसके अलावा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई. जिला कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं जिलामंत्री रामबहादुर कुमार चुने गये. वहीं सहायक जिला मंत्री रवि कुमार तथा एक दर्जन उपाध्यक्ष को कमेटी में शामिल किया गया है.
उपाध्यक्ष कमलेश प्रसाद, रीता देवी, राघवेंद्र झा, उग्रनाथ ठाकु र, सुशीला देवी, हरिनंदन सिंह, एतवारी पासवान, मक बूल हसन, वृजमोहन चौधरी, सोनू कुमार, जयकिशुर पासवान एवं विक्रम कुमार सिंह होंगे. जबकि संयुक्त मंत्री में शिवजी राम, विनोद पासवान, अब्दुल कादिर ,उमा देवी, आशा देवी, पशुपति मंडल, अशोक कुमार पासवान, अमिरुल, अंजनी कुमार झा, संतोष कुमार मंडल प्रवीण कु मार कर्ण को शामिल किया गया है. इसके अलावा 16 सदस्यीय कार्य समिति बनाया गया है.
इसमे ंपंकज कुमार, सिद्धार्थ, सुरेश दास, अनीता देवी, श्रवण राम, किरण देवी, चंदन कुमार, शौकत अली, अशोक कुमार पासवान, उमेश कुमार, अमर कुमार चौपाल, विजयकांत झा, रवींद्र कुमार सहनी, पवन कुमार पासवान, सुबोध साह एवं अजय कुमार सिंह का नाम शामिल है.
दरभंगा जिला के प्रखंंंड,अंचल ,अनुमंडल सहित समाहरणालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भाग लिये. 15 को होगा प्रदर्शनदरभंगा : संघ के सम्मेलन में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के स्थानीय समस्या को लेकर 15 दिसंबर को डीएम के समक्ष ध्यानाकर्षन प्रदर्शनका निर्णय लिया गया. इनकी मांगो में एसीपी लाभ, प्रोन्नति, गे्रड पे, हड़ताल अवधि का भुगतान आदि शामिल है.