टीम ने किया पीडीएस का औचक निरीक्षण
बिरौल़ : जिला से पहुंची टीम ने प्रखंड के सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी, विद्यालय तथा जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान विद्यालय में एमडीएम में गड़बड़ी, जनवितरण के दुकानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमितता पायी. अधिकांश केन्द्रों में बच्चों की कमी देखी गयी.
हालांकि जांच अधिकारियों ने जांच के दौरान पाये गए अनियमितता को बताने से इनकार किया. उड़नदस्ता टीम में एडीएम, बेनीपुर के एसडीओ व डीसीएलआर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, डीपीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे.