दरभंगा : मंगलवार की शाम डीएमसी का ऑडिटोरियम मतदान करने के प्रति प्रेरित करती गाीतों से देर शाम तक गूंजता रहा. मौका था स्वीप कोषांग की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का. इस दौरान जागू मतदाता जागू कार्यक्रम में स्टेट आइकॉन पद्मश्री शारदा सिन्हा ने अपने संबोधन में दरभंगा के वोटरों से 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिशत में दरभंगा टॉप पर रहे यही मेरी ख्वाइश है. मैं मिथिला की बेटी हूं.
मिथिला को हमेशा आगे देखने की तमन्ना रखती हूं. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ. अगली कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदाता जागरूकता मैथिली गीत संग्रह की पुस्तिका वोट मणि का विमोचन भी किया गया. इसके बाद सीडी का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त आरके खाण्डेेलवाल ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है. इसका इस्तेमाल अवश्य करें.
भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने का संकल्प हमने लिया है. उन्होंने वोटों का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत बताते हुए कहा कि वोट का बहिष्कार उचित नहीं बल्कि मतदान कर नन ऑप दी एवव (नोटा) का बटन दबाकर भी अपनी अभिव्यक्ति दे सकते हैं. इस मौके पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि मतदान करना उतना ही जरूरी है जितना हम अपने दूसरे कामों को तरजीह देते हैं. बल्किे लोकतंत्र के इस माहपर्व में मतदान का स्थान सबसे ऊपर है. इस मौके पर स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी अभिलाषा कुमार शर्मा ने स्वीप के प्रयासों की चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की.
संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत नटराज डांस एकेडमी की प्रस्तुति जन गण मन पर आधारित भाव नृत्य से हुई. अगली प्रस्तुति में स्थानीय मैथिली कालाकार ने मतदान करू,मतदान करू, अपन राष्ट्रक सम्मान करू के बोल पर श्रोताओं की तालियां बटोरी. इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमति सिन्हा ने मतदाता जागरूकता के गीत के बोल पर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. उनके गाये गीतों में तोहर वोट है के मोल अनमोल, बटनियां दबइह जरूर, एलै चुनाव के परविया हे बहिना भोट खसेबै जरूर, पांच बरख पर पर्व चुनाव के आइल बा, पिया संगे जेबै वोट खसाबय आदि की खूब तारीफ हुई.
कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय कालाकारों के अलावा पटना से आये कलाकारों ने भी मतदाता जागरूकता पर अधारित गीतों पर श्रोताओं को खूब झुमाया. इसमें विभिन्न राज्यों से आये चुनावी प्रेक्षकों की मौजूदगी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं स्कूली बच्चों की संख्या भी अच्छी-खासी दिखी. कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. संचालन वरीय उपसमाहर्त्ता सह कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर ने किया.