दरभंगा : सदर थाना के एनएच 57 से कादिराबाद निवासी अंजनी कुमार से मोबाइल तथा आठ हजार रुपया लूटने वाले अपराधी को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया. मामले को लेकर सदर थाना क्षेत्र में 3 अक्टूबर को 488/15 केस दर्ज कराया गया था. एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अपराधी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मुहल्ले का रहने वाला है.
यह पूर्व में भी डकैती कांड में जेल जा चुका है. गुप्त सूचना के आधार पर भीगो से इसे गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूटा गया चाइनीज मोबाइल भी बरामद हुआ है. पूर्व में विश्वविद्यालय थाना में इसपर दो कांड भी दर्ज है. इसका नाम सोनू सहनी है.