मतदाता जागरूकता को चला सम्पर्क अभियान
दरभंगा : प्रदेश बुद्धिजीवी विचार मंच के सदस्यों ने कई मुहल्लों में सम्पर्क अभियान चलाया. मंच के सदस्यों ने कबड़ाघाट, मिश्रीगंज, पटेल चौक, बंगलागढ़, रामचौक,गांधी चौक आदि मुहल्लों में घर-घर जाकर लोगों को आगामी 5 नवंबर को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया.
इस अभियान का नेतृत्व डा. योगेेंद्र महतो, डा. श्याम बिहारी कर्ण, डा. अविनाश वर्मा, डा. आरबी ला, डा. महेंद्र यादव, डा. रश्मि वर्णवाल, डा. शैवाल सिंहा, कामिनी गुहा आदि ने किया.