9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड की प्रवेश परीक्षा आज

नौ केन्द्रों पर होगी परीक्षा, तैयारियां पूरीदरभंगा . लनामिवि के दो वर्षीय बीएड कोर्स (रेगुलर व डिस्टेंस) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को दरभंगा स्थित कुल 9 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जायेगी. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के संयोजक सह डीएसडब्ल्यू डा. केपी सिन्हा ने बताया कि शांतिपूर्ण […]

नौ केन्द्रों पर होगी परीक्षा, तैयारियां पूरीदरभंगा . लनामिवि के दो वर्षीय बीएड कोर्स (रेगुलर व डिस्टेंस) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को दरभंगा स्थित कुल 9 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जायेगी. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के संयोजक सह डीएसडब्ल्यू डा. केपी सिन्हा ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैैटिक आब्जर्वर की नियुक्ति कर दी गई है. साथ ही परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए 3 दो सदस्यीय फ्लाईंग टीम का भी गठन किया गया हैं. परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी. प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षकों व स्टैटिक आब्जर्वरों की बैठक हुई जिसमें परीक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. डा. सिन्हा ने बताया कि जिन छात्रों को किसी भी कारण से हॉल टिकट प्राप्त नहीं हो पाया है उनके लिए रविवार को विवि मुख्यालय में काउंटर खुले रहेंगे. बता दें कि रेगुलर कोर्स के अभ्यर्थियों की परीक्षा सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, महारानी कल्याणी कॉलेज एवं के एस कॉलेज केन्द्र पर होेेगी. वहीं डिस्टेंस कोर्स के अभ्यर्थियों की परीक्षा सीएम साईंस कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, नागेन्द्र झा महिला कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज एवं नरगौना स्थित केन्द्र पर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें