दरभंगा: लगातार बढ़ती जा रही गरमी से जनजीवन पस्त हो गया है. तापमान का पारा जिस तरह उपर चढ़ता जा रहा है उसी तरह लोगों के चेहरे मुरझाते जा रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि खुद की सांस से ऐसा लगता है मानो भाप निकल रहा हो. लोग शरीर में कम हो रहे पानी की मात्रा के कारण खुद को विचलित महसूस रहे हैं. वातावरण में गरमी का रूख देखते हुए आनेवाले दिन में इससे शीघ्र निजात मिलता नजर नहीं आ रहा. मंगलवार को दोपहर में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया. हवा के झोंके लू के थपेड़ों में बदल गये. कंक्रीट सड़क से गरम हवा का झांेका बदन से टकराने पर झुलसता जा रहा था. दोपहर में पूरी सड़क सूनी नजर आ रही थी. इक्के-दुक्के वाहन गुजरते दिख रहे थे. व्यावसायिक वाहन के अलावा आमजन सड़क पर न के बराबर नजर आ रहे थे. जो मजबूरन सड़क पर थे भी पेड़ की छांव देख धूप कम होने की प्रतीक्षा में ठहर गये थे. इस तीखी धूप व उमस भरे मौसम में कंक्रीट सड़क आग में घी सरीखा काम कर रहा था. घर के भीतर पंखे से गर्म हवा निकलता जान पड़ रहा था. पंखा-कूलर भी बेकाम सा हो गया था. इस भीषण गरमी से सिर्फ आमजन ही पस्त नहीं हैं, जानवर व पक्षी भी खासे प्रभावित हैं. यही कारण है कि किसी भी पेड़ की टहनियों पर पक्षियांे का कलरब सुनाई नहीं पड़ता.
BREAKING NEWS
तापरमान 42 डिग्री पार
दरभंगा: लगातार बढ़ती जा रही गरमी से जनजीवन पस्त हो गया है. तापमान का पारा जिस तरह उपर चढ़ता जा रहा है उसी तरह लोगों के चेहरे मुरझाते जा रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि खुद की सांस से ऐसा लगता है मानो भाप निकल रहा हो. लोग शरीर में कम हो रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement