जाले . कमतौल-जोगियारा सड़क निर्माण के क्रम में बघौल गांव के पास पुल की लम्बाई पहले के पुल से कम किये जाने से इलाके के ग्रामीण नाराज हैं़ भौगोलिक परिस्थिति एवं पानी के दबाव को देखते हुए ग्रामीणों ने पुल के स्पैन बढ़ाये जाने की मांग के क्रम में निर्माण स्थल पर पहुंचकर अपनी नाराजगी दर्ज करवा चुके हैं़ बावजूद इसके अभी तक विभागीय स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है़ मुखिया जयलाल पासवान के नेतृत्व में शनिवार को हसन खालिद, प्रगाश राम, नईम, बहुरन राम, नागेश्वर पासवान, अब्दुल जब्बार, मृत्युंजय पासवान, बालेश्वर पासवान, प्रभु दास, फकीरचंद दास, रेयासत, बद्री दास आदि ग्रामीण वहां पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक अपना विरोध जताया़ ग्रामीण वहां पर तीन स्पैन के बदले चार स्पैन का पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं़ ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को जनहित में वहां चार स्पैन का पुल बनवाने की दिशा में प्रयास करना चाहिये.पीसीसी सड़क का किया शिलान्यासकुशेश्वरस्थान . बेर पंचायत की मुखिया गीता देवी ने शनिवार को सन्हौली गांव में 2 अलग अलग पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया ने राजेन्द्र साह के घर से टहल पासवान के घर तक 300 फीट एवं सीतारम पंडित के घर से छोटे पंडित के घर तक 150 फीट में सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूकान्त चौधरी ने किया. मौके पर वार्ड सदस्या कंचन देवी, रामविलास पासवान,राजकुमार कमती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
छोटा पुल बनाये जाने से ग्रामीण नाराज
जाले . कमतौल-जोगियारा सड़क निर्माण के क्रम में बघौल गांव के पास पुल की लम्बाई पहले के पुल से कम किये जाने से इलाके के ग्रामीण नाराज हैं़ भौगोलिक परिस्थिति एवं पानी के दबाव को देखते हुए ग्रामीणों ने पुल के स्पैन बढ़ाये जाने की मांग के क्रम में निर्माण स्थल पर पहुंचकर अपनी नाराजगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement