थानाध्यक्ष ने बांड बना छोड़ाकेवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के रंगीन मिजाज एचएम को पुलिस ने अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उसे बांड बनाकर रिहा भी कर दिया गया. इसको लेकर इलाके में चर्चा का बाजर गर्म है. जानकारी के मुताबिक राजकीय मध्य विद्यालय मुकररी रैयाम फैक्ट्री के एचएम सीता राम दास ने एक छात्रा को अश्लील दृश्यवाली तस्वीर व मैसेज कर दी. उस में शिक्षक ने अपनी ही नंगी तस्वीर उसमें डाल दी. इस मैसेज को जब छात्रा के परिजनों ने देखा तो मामला थाना जा पहुंचा. पुलिस ने शिक्षक को पकड़कर कुछ घंटों तक हाजत में रखा. इसके बाद बांड बनाकर छोड़ दिया. बताया जाता है कि सामाजिक दबाव व पुलिसिया असहयोग केे कारण उसकी रिहाई हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त एचएम पूर्व में भी इस तरह की हड़कत कर चुके हैं. वे विद्यालय के समीप कोचिंग चलाते हैं. इसको लेकर इलाके में तनाव है. इस संबंध में आरोपित शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकरते हुए माफी मांगी है. साथ ही छात्रा पर आरोेप लगाते हुए कहा कि वो ही मुझे उत्तेजक संवाद भेजती रही है. इधर थानाध्यक्ष राज नारायण पासवान ने कहा कि दोनों पक्षों ने पंचायत कर मामले को सुलझा लिया है. बांड बनाकर आरोपित शिक्षक को रिहा कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
एचएम ने छात्रा को भेजी अपनी नंगी तस्वीर
थानाध्यक्ष ने बांड बना छोड़ाकेवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के रंगीन मिजाज एचएम को पुलिस ने अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उसे बांड बनाकर रिहा भी कर दिया गया. इसको लेकर इलाके में चर्चा का बाजर गर्म है. जानकारी के मुताबिक राजकीय मध्य विद्यालय मुकररी रैयाम फैक्ट्री के एचएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement