19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्त्तमान में छात्रों के लिए अंगे्रजी का ज्ञान जरुरी

/रफोटो-10 परिचय- ज्ञानस्थली हाई स्कूल में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेते अभिभावक एवं विद्वतजनबेनीपुर. आधुनिक शिक्षा जगत में अंग्रेजी विषय की प्रधानता अनिवार्य है. उक्त बातें स्थानीय ज्ञान स्थली हाई स्कूल परिसर में रविवार को आधुनिक परिपेक्ष्य में अंग्रेजी विषय के महत्व पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अंग्रेजी के विद्वान डॉ आरसी झा […]

/रफोटो-10 परिचय- ज्ञानस्थली हाई स्कूल में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेते अभिभावक एवं विद्वतजनबेनीपुर. आधुनिक शिक्षा जगत में अंग्रेजी विषय की प्रधानता अनिवार्य है. उक्त बातें स्थानीय ज्ञान स्थली हाई स्कूल परिसर में रविवार को आधुनिक परिपेक्ष्य में अंग्रेजी विषय के महत्व पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अंग्रेजी के विद्वान डॉ आरसी झा ने कही. उन्होंने छात्र जीवन में अंगे्रजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा उक्त विषय के संपूर्ण ज्ञान के बगैर छात्रों का शैक्षणिक जीवन अधूरा रह जाता है. इसलिए शिक्षा के प्रारंभिक दौर से ही छात्रों के बीच अंग्रेजी विषय की शैक्षणिक समावेश होना जरु री है. ऐसा माहौल बेनीपुर में ज्ञानस्थली हाई स्कूल में देखने को मिलता है. इस दौरान मगध विश्व विद्यालय के प्रो. आनंद मोहन झा, सीआरसीसी राम नरेश यादव, चंद्रशेखर राम आदि ने छात्र जीवन में अंग्रेजी विषय के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं विद्यालय ने निदेशक मोहन झा, संजीव कुमार सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नये सत्र से विद्यालय में पूर्ण रुप से अंग्रेजी शिक्षा को स्थापित कर दिया जायेगा. इस दौरान दर्जनों अभिभावक के अलावा विद्यालय के शिक्षक मुरारी झा, विपीन कुमार झा, रुबी कुमारी, कामनी कुमारी, पूजा भारती, प्रीती आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें