बीइओ ने शिक्षकों से कहा, गांव से ढूंढकर बच्चों को लायें गौड़ाबौराम. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र पासवान ने सोमवार को दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय उर्दू में नामांकित छात्र 280 में मात्र सात छात्र उपस्थित पाये गये. इसे देख बीइओ भौंचक रह गये. उपस्थित सभी शिक्षकांे को फटकार लगाते हुये अपने कार्यशैली में सुधार लाने और तुरंत शिक्षकों को गांव से बच्चे को ढूंढ कर लाने को कहा. वहीं बालिका शौचालय निर्माण के लिये 24 हजार का चेक मिलने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं किये जाने पर बीइओ ने फटकार लगायी और विद्यालय शिक्षा समिति सचिव मो. शादिक के नाम से चेक निर्गत कर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने बीइओ से शिकायत करते हुये कहा कि उक्त विद्यालय के शिक्षक ससमय नहीं आते हैं और न ही विद्यालय में घंटी बजाया जाता है. वहीं मध्य विद्यालय बरगांव में नौ पद स्थापित शिक्षक में एचएम सहित पांच शिक्षक बिना सूचना के गायब थे. इसमें अरूण कुमार सिंह, दिनेश कुमार राम ,पप्पु कुमार प्रवीण कुमार. इधर एसीआर वर्ग छह कमरे की निर्माण के लिये राशि आवंटन मिलने के बावजूद भी निर्माण नहीं किये जाने पर बीइओ बिफर उठे. बीइओ ने मोबाइल पर 17 मार्च को बैठक कर विद्यालय विकास मद की राशि आय व्यय का ब्योरा सभी सदस्यों के समक्ष देने को कहा. इधर, लापरवाही के मामले में सभी शिक्षकों के विरुद्ध जिला कार्यक्रम स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखने की बात कही.
BREAKING NEWS
280 में महज सात बच्चे थे विद्यालय में उपस्थित
बीइओ ने शिक्षकों से कहा, गांव से ढूंढकर बच्चों को लायें गौड़ाबौराम. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र पासवान ने सोमवार को दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय उर्दू में नामांकित छात्र 280 में मात्र सात छात्र उपस्थित पाये गये. इसे देख बीइओ भौंचक रह गये. उपस्थित सभी शिक्षकांे को फटकार लगाते हुये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement