बाल श्रम उन्मूलन पर एसएसपी ने एचएम, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं श्रम विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक* विद्यालय को निर्देश, अपने बच्चों को निर्गत करें पहचान पत्र दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षा एवं श्रम विभाग के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह से चौदह आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन अनिवार्य करने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही बाल मजदूरी पर रोक लगाने की दिशा में सम्मलित प्रयास करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री महाराज ने निर्देश दिया कि विद्यालय अवधि में बच्चों के द्वारा किये जाने वाले मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगायें. चौदह वर्ष की आयु तक के बच्चे को भी व्यक्ति मजदूरी न करायें. दाई, होटल, ईंट भट्ठा समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर ऐसे बच्चों से यदि काम कराया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. शैक्षणिक संस्थानों को भी निर्देश दिया गया कि विद्यालय के सौ मीटर की परिधि में गुटखा, पान, सिगरेट आदि की दुकानें न रहे. इसका ख्याल रखें. यदि कहीं पर है तो इसकी सूचना दें. विद्यालय में दाई, नौकर, वाहन चालक आदि के चरित्र का सत्यापन भी कराना सुनिश्चित करायें. वरीय पुलिस अधीक्षक श्री महाराज ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं पुलिस के द्वारा जगह जगह लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाये जायेंगे जिससे कोई बच्चा पढ़ाई की उम्र में मजदूर बनकर न रहे.
BREAKING NEWS
विद्यालय अवधि में बच्चों के मोबाइल प्रयोग पर लगायें रोक : एसएसपी
बाल श्रम उन्मूलन पर एसएसपी ने एचएम, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं श्रम विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक* विद्यालय को निर्देश, अपने बच्चों को निर्गत करें पहचान पत्र दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षा एवं श्रम विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement