19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल के पहले दिन दिखा उत्सवी माहौल

दरभंगा : नया वर्ष को लोग पर्व के रूप में मनाने लगे हैं. इसमें समाज के सभी वर्गो की सहभागिता से सांप्रदायिक सौहार्द भी दिखता है. गुरुवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर, नागेंद्र झा स्टेडियम, राज मैदान सहित अनय पिकनिक स्थलों पर नव वर्ष सेलीब्रेशन में समाज के […]

दरभंगा : नया वर्ष को लोग पर्व के रूप में मनाने लगे हैं. इसमें समाज के सभी वर्गो की सहभागिता से सांप्रदायिक सौहार्द भी दिखता है. गुरुवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर, नागेंद्र झा स्टेडियम, राज मैदान सहित अनय पिकनिक स्थलों पर नव वर्ष सेलीब्रेशन में समाज के सभी वर्गो की सहभागिता दिखी. दर्जनों चार पहिया वाहन विश्वविद्यालय में सड़क किनारे लगाकर लोग दरी बिछाकर पिकनिक का आनंद ले रहे थे. वहीं युवाओं की टोली ठेला एवं खोमचा वालों से अपने मनपसंद सामग्रियों का ऑर्डर देकर दोस्तों के बीच खाने में मशगूल थे.
इन पिकनिक स्थलों पर दर्जनों की संख्या में बुर्कानशी महिलाएं भी दिखी. वे सभी अपने अभिभावकों के साथ नये साल को सेलीब्रेट कर रही थी. वहां से लौटने के बाद लोग दरभंगा टावर, मिर्जापुर, सीआइडी चौक, आयकर चौक सहित अन्य मिठाई एवं नमकीन दुकानों पर अपने पसंदीदा व्यंजनों को खाने में लगे थे.
उत्साह पर महंगाई फीकी
नव वर्ष पर लोगों का उत्साह चरम पर था. महंगाई को नजरअंदाज कर जिनकी जेब की क्षमता जैसी थी, लोगों ने जमकर खरीदारी की. आज सुबह से ही मुर्गा, मछनी एवं मांस खरीदनेवाले सुबह से ही उन दुकानों पर जमे थे. इसके अलावा किराना, सब्जी, मिठाई दुकानों एवं रेस्तरों में भी देर शाम तक खरीदारों की अच्छी भीड़ दिखी. खोमचा वालों ने भी देर शाम तक जमकर बिक्री की.
आतिशबाजी के साथ नये वर्ष का स्वागत
31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे छोड़कर युवाओं ने नए वर्ष का स्वागत किया.
दरभंगा टावर, बड़ा बाजार, गांधी चौक, कादिराबाद, आयकर चौक, मिर्जापुर, सिनेमा चौक, बाकरगंज, लोहिया चौक सहित कई चौराहों पर पटाखों के अवेशष गुरुवार को दिखे. युवाओं ने दर्जनों स्थानों पर सड़क पर उजला पेंट से ‘हैप्पी न्यू इयर’ लिखा. गुरुवार की सुबह से ही लोग एक-दूसरे से मिलकर नव वर्ष की शुभकामना दी.
विवि परिसर व राज मैदान में उत्सवी माहौल
दोपहर दो बजे से ही शहर के विभिन्न भागों से लोग दोनों विश्वविद्यालय परिसर एवं मनोकामना मंदिर परिसर में आने लगे थे. जैसे-जैसे दिन ढ़लने लगा, लोगों की भीड़ बढ़ती गयी.
शाम चार बजे के बाद भीड़ से स्थिति यह हो गयी कि लोगों को विश्वविद्यालय थाना मोड़ से चौरंगी तक पैदल जाने में भी धक्का खाना पड़ा. लगभग यही स्थिति मनोकामना मंदिर से श्यामा मंदिर जानेवाली सड़क की थी.
एसएसपी का दिखा खौफ
नये साल के जोश-उमंग को बाइकों के माध्यम से भद्दा प्रदर्शन का सिलसिला जो वर्षो से विश्वविद्यालय परिसर एवं उसके इर्द-गिर्द दिखते थे, गुरुवार को वैसा नहीं दिखा. युवा वर्ग जो बाइक से पहुंचे थे, अधिकांश के सिर पर हेलमेट था. वैसे एसएसपी के निर्देश पर विश्वविद्यालय थाना से लेकर विश्वविद्यालय तक जगह-जगह पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. ऐसी स्थिति में लोग आपसी बातचीत के दौरान इसका श्रेय एसएसपी को दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें