दरभंगा : जदयू की ओर से मंगलवार को अलीनगर विधानसभा सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. पार्टी अब सांगठनिक स्तर किसी के भरोसे नहीं है. प्रत्येक बूथ पर जदयू का स्वतंत्र संगठन बन गया है.
वहीं जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय कुमार ने कहा कि बिहार में जिधर नीतीश कुमार हैं वहीं सरकार है. राज्य सरकार ने शराबबंदी कर बता दिया कि इच्छा शक्ति हो तो कठिन से कठिन निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि वे 2020 के चुनाव को चुनौती के रूप में ले.
संगठन प्रभारी जियाउद्दीन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के मतों पर पहला अधिकार नीतीश कुमार का है. सम्मेलन को प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला प्रवक्ता रुमी खां, मुजफ्फर ईमाम तुफैल, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सह जिला परिषद् उपाध्यक्ष ललिता झा, राजीव कुमार झा, तारडीह प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, धनश्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मिश्र, अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष गजाला प्रवीण, विमल झा, संजय चौधरी, अजित लाभ, चंपा देवी, दीदार हुसैन चांद, सुधीर यादव, अरुण झा आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने जदयू का सदयस्ता ग्रहण की.