9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की बहाली के बाद लें यूजी व पीजी कोर्स में नामांकन

दरभंगा : लनामिवि छात्र संघ ने विषयवार रिक्त सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति के बाद ही यूजी एवं पीजी कोर्स में नामांकन का निर्णय लेने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक नामांकन समिति की बैठक को बाधित रखा. कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने छात्र संघ के पदाधिकारियों से कहा कि विश्वविद्यालय की […]

दरभंगा : लनामिवि छात्र संघ ने विषयवार रिक्त सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति के बाद ही यूजी एवं पीजी कोर्स में नामांकन का निर्णय लेने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक नामांकन समिति की बैठक को बाधित रखा.

कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने छात्र संघ के पदाधिकारियों से कहा कि विश्वविद्यालय की यह कतई मनसा नहीं है, कि छात्रों का अहित हो. विषयवार शिक्षकों की कमी पूरा करने के नजरिए से ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. कहा कि करीब 600 रेगुलर टीचर एवं उसी के अनुकूल अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करनी है. कई विषयों में रिक्त सीट के अनुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर ली गई है.
हिंदी के शिक्षकों की नियुक्ति शेष है. कहाकि आचार संहिता की बाध्यता के कारण कई विषयों में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने के बावजूद कार्य आवंटित नहीं किया जा सका है. जल्द ही इस कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा. इस बीच बीपीएससी द्वारा चयनित विषयवार शिक्षकों को भी पदस्थापित किया जा चुका है.
कुलपति ने कहा कि नामांकन समिति में नामांकन के लिए केवल नीति निर्धारित करना है. करीब 15 जुलाई से वर्ग आरंभ होने की संभावना है. शिक्षकों की जरुरत उस समय होगी. उससे पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लिए जाने की संभावना है. नामांकन में सवर्ण आरक्षण कैसे लागू किया जाए सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लेना है.
कुलपति ने कहा कि बैठक चलने दें. बावजूद छात्र शिक्षकों की कमी को लेकर जिद पर अड़े रहे. कहते रहे कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, इसके बाद नामांकन समिति की बैठक हो. करीब दो घंटे तक गतिरोध बना रहा. कुलपति ने छात्र प्रतिनधियों को इस मुद्दे पर बात करने के लिए शाम चार बजे अपने कार्यालय में आमंत्रण किया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
नामांकन समिति की बैठक में छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने किया हंगामा
कुलपति ने शिक्षकों की बहाली मामले पर पेश की सफाई
आचार संहिता के कारण विलंब
दो घंटे बाधित रही समिति की बैठक
बिना पढ़ाये विवि ले रहा शिक्षण शुल्क : महासचिव
छात्र संघ ने पहले ही विवि प्रशासन को बैठक का विरोध किये जाने को लेकर मांग पत्र दे रखा था. संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि नामांकन समिति की बैठक भी रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के बाद ही आयोजित की जानी चाहिए थी. महासचिव उत्सव पराशर का कहना था कि कई कॉलेज में कई विषयों में एक भी शिक्षक नहीं है. उन विषयों में नामांकित छात्रों से शिक्षण शुल्क तो लिया जा रहा है,
परंतु शिक्षा नहीं दी जा रही. यह सिलसिला वर्षों से जारी है. कॉलेजों में छात्र सुविधा नदारद है, कई वर्षो से शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, प्रयोगशाला और पुस्तकालय की सुविधा नहीं है.
टीएमबीयू
हर परिसर हरा परिसर सहित पांच बिंदुओं पर राजभवन ने विवि से मांगी थी रिपोर्ट
विवि ने राजभवन को भेजा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें