सदर : प्रखंड के किसानों को अनुदान पर मिलने वाला मूंग एवं ढ़ैंचा का बीज महंगा सावित हो रहा है. बताया जाता है कि बीच लेने के लिये किसानों को 50 रुपये भुगतान कर पहले निबंधन कराने को कहा जा रहा है. उपर से किसी जनप्रतिनिधि से अपना पहचान भी कराना आवश्यक है. इस कारण लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने से किसान मुकर रहे हैं.
Advertisement
पैसे देकर किसान निबंधन कराने को तैयार नहीं
सदर : प्रखंड के किसानों को अनुदान पर मिलने वाला मूंग एवं ढ़ैंचा का बीज महंगा सावित हो रहा है. बताया जाता है कि बीच लेने के लिये किसानों को 50 रुपये भुगतान कर पहले निबंधन कराने को कहा जा रहा है. उपर से किसी जनप्रतिनिधि से अपना पहचान भी कराना आवश्यक है. इस कारण […]
किसानों का कहना है कि 80 रुपये का बीज लेने में पचास रुपये लगाकर रजिस्ट्रेशन कराना कहां तक जायज है. किसानों का कहना है कि एक ओर जहां सरकार किसानों की लाभ के लिये सब्सिडी की बीज मुहैया कराने की बात कह वाहवाही लूट रही है. वहीं दूसरी ओर इसका लाभ लेने में किसानों को जेब ढीला करना पड़ रहा है.
कहते हैं किसान
हरिपुर गांव के किसान गोपाल शाही का कहना है कि सरकार अपनी वाहवाही के लिए अनुदान के रुप में बीज दे रही है. रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है.
शीशो पूर्वी के शंभु कुमार साहु ने कहा कि दुकानदार किसानों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 रुपये की मांग कर रहे हैं. किसान रुपये देने को तैयार नहीं है.
सोनहान के शिवकुमार शर्मा, राम कृपाल यादव आदि किसानों का कहना है कि किसानों के साथ ठगी की जा रही है. अनुदान का दिखावा कर पैसे उगाही करने का रास्ता अपनाया गया है. किसानों को यह मंजूर नहीं है. बीज नहीं लेंगे.
लौटा दी राशि, किसानों को नहीं मिला फसल क्षति का मुआवजा
पंचायत किसानों की संख्या राशि
डरहार 43 2,91,380
रामभद्रपुर 24 2,37,087
खराजपुर 55 3,99,598
बरुआरा 410 21,59,454
उधरा महापारा 245 14,07,889
विउनीअन्दामा 217 11,50,912
मेकनाबेदा 255 20,13,548
मनियारी 168 11,89,428
दिलावरपुर 16 45,417
बाजितपुर 47 2,72,067
तारालाही 213 14,81,781
सिमरा नेहालपुर 208 13,82,689
टीकापट्टी देकुली 319 24,05,552
उघरा 180 10,92,514
ओक्षौल 161 12,54,669
जलवार 249 12,62,771
कुशौथर 269 19,99,210
प्रेमजीवर 68 33,6605
हरीपट्टी 373 18,20,563
खैरा 140 5,69,225
बहादुरपुर देकुली 78 3,25,965
पिड़री 356 18,00706
बसतपुर 264 13,12,333
फसल क्षति मुआवजा के मद में बीएओ के द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुरूप किसानों की सूची तैयार कर एडवाइस बैंक को भेज दिया गया है. प्रखंड के जिन किसानों का भुगतान नहीं हो सका है, उनका भुगतान अब हो पाना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement