9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनौली के विकास में नीतियां बन रहीं बाधक

आयोजन . प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने बेबाकी के साथ रखे अपने विचार आजिज लोगों ने पेंशन योजना का टेंशन योजना दिया नाम पैसे व जमीन के अभाव में 300 घरों में नहीं बन रहा शौचालय बहेड़ी : धनौली पंचायत में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों का कहना था […]

आयोजन . प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने बेबाकी के साथ रखे अपने विचार

आजिज लोगों ने पेंशन योजना का टेंशन योजना दिया नाम
पैसे व जमीन के अभाव में 300 घरों में नहीं बन रहा शौचालय
बहेड़ी : धनौली पंचायत में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों का कहना था कि सरकार की कुछ नीतियों से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में काम नहीं हो पा रहा. जनप्रतिनिधियों का कहना था कि उन्हें तो सरकार ने बेरोजगारी की स्थिति में ला खड़ा कर दिया. पेंशन योजना को लेकर होने वाली परेशानी से आजिज लोगों ने इस योजना को टेंशन योजना करार दिया. पंचायत को ओडीएफ बनाने में प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने की बात कही गयी. इस कारण करीब 300 परिवार में शौचालय निर्माण नहीं होने से पंचायत ओडीएफ घोषित नहीं हो रहा है. जमीन एवं राशि नहीं होने के कारण सैकड़ों लोग शौचालय से वंचित हैं. ऐसे लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण की जरूरत लोगों ने जतायी.
पंचायत के नौ एवं 10 वार्ड का फैलाव काफी अधिक क्षेत्र में होने के कारण हर घर नल जल योजना आवंटित राशि से संभव नहीं होने की बात कहते हुए चापाकल की सुविधा देने की मांग उठी. लोगों ने सड़क के विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वच्छता की दिशा में स्थायी व्यवस्था की जरूरत जतायी. पंचायत में चार हजार फुट में पक्की सड़क व नाला, बालिका उच्च विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र भवन, कृषि फीडर, दुग्ध संग्रह केंद्र, कौशल विकास केंद्र एवं लघु उद्योग स्थापना को प्राथमिकता में शामिल किये जाने की मांग की गयी.
रोजगार एवं कृषि की दिशा में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. साधन की कमी व समय पर समुचित लाभ नहीं मिलने के कारण लोगों को घाटे का सामना करना पड़ता है. इस कारण पंचायत का विकास कम हुआ है.
चंदन मिश्रा
कमला नदी में वर्षों पूर्व मनरेगा एवं ग्रामीण सहयोग से पुल का निर्माण किया गया था. एप्रोच पथ के पक्कीकरण नहीं होने से पुल का उपयोग सही से नहीं हो रहा. इस दिशा में काम किये जाने की जरूरत है.
खोखाई साहु
पंचायत एक नजर में
जनसंख्या- 10500
मतदाता- 6200
पंचायत भवन- एक (पुराना)
पैक्स गोदाम भवन- एक
मध्य विद्यालय- दो
प्राथमिक विद्यालय -आठ (दो भवनहीन)
राजकीय नलकूप- तीन (सभी बंद)
आगनबाड़ी केंद्र – आठ
आगनबाड़ी भवन- सात
आशा कार्यकर्ता – नौ
सामुदायिक भवन- दो
श्मशान – आठ
कब्रिस्तान दो
पंचायत में जरूरत
पंचायत सरकार भवन
प्लस टू विद्यालय
स्वास्थ्य केंद्र
विवाह भवन
पक्का नाला
राजकीय नलकूप की सुविधा
कौशल विकास केंद्र
पुस्तकालय
बिजली के पोल व तार की मरम्मत व नियमित देखभाल
कमला नदी पर पुल व घाट निर्माण
पेयजल के लिए चापाकल
धनौली- सिरुआ पथ का निर्माण
वार्ड स्तर पर सड़क व नाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें