दरभंगा : विकास यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश कुमार परिसदन के न्यू भवन के कोसी प्रभाग में ठहरेंगे. इसको लेकर सर्किट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने सर्किट हाउस को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है. बीएसएनएल को ठहरने वाले कमरे एवं अतिथि कक्ष में बेसिक फोन कनेक्शन एवं फैक्स तथा एनआईसी विभाग को कंप्यूटर नेट युक्त डाटा ऑपरेटर के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सीएम श्री कुमार शाकाहारी नाश्ता एवं भोजन करेंगे.
मंत्रिमंडल के प्रधान सचिव बृजेश मेहरोत्रा के निर्देशानुसार इसका मीनू तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ डीजीपी, प्रधान सचिव, विशेष सचिव के अलावा संबंधित सभी विभागों के सचिव सहित 26 सदस्य टीम यहां आ रही है. सचिवों के भोजन के लिए पाल होटल से अनुबंध किया गया है.
सचिवों के ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाउस के पुराने भवन के अलावा विभागीय अतिथि गृह एवं निजी होटलों में किया गया है. डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद को निर्देशित किया है कि दो दिनों के अंदर शिलान्यास एवं पूर्ण योजनाओं के शिलापट्ट पर लिखावट पूर्ण करा कर चयनित स्थल पर एकत्रित करें. निबंधन एवं परामर्श केंद्र की साफ- सफाई एवं संचालित योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप करने का दायित्व जिला योजना पदाधिकारी एवं डीपीओ लेखा योजना डॉ सुनील कुमार को दिया गया है.