दरभंगा : यातायात पुलिस के साथ विवाद होने पर स्थानीय लोगों ने कोतवाली चौक ओपी का घेराव किया. इस दौरान कुछ समय के लिए दरभंगा-लहेरिसराय पथ में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई. बाद में बातचीत कर मामले को सलटा लिया गया.
Advertisement
ट्रैफिक पुलिस ने की पिटाई आक्राेशितों ने थाना घेरा
दरभंगा : यातायात पुलिस के साथ विवाद होने पर स्थानीय लोगों ने कोतवाली चौक ओपी का घेराव किया. इस दौरान कुछ समय के लिए दरभंगा-लहेरिसराय पथ में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई. बाद में बातचीत कर मामले को सलटा लिया गया. बताया जाता है कि दोपहर में यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के साथ किलाघाट […]
बताया जाता है कि दोपहर में यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के साथ किलाघाट मिलान चौक निवासी जिआउर रहमान दुलारे के पुत्र मो. मेराज अशरफ की बाताबाती हो गयी. बात बढ़ने पर पुलिस ने श्री अशरफ की पिटाई कर दी. इसकी जानकारी उसने परिजनों समेत साथियों को दी. कुछ देर बाद ही दर्जनों लोग चौक पर पहुंच गये तथा रास्ता व थाने का घेराव कर दिया.
पीड़ित पक्ष आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार एएसपी दिलनवाज अहमद ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पक्ष को ओपी पर बैठाकर वार्ता करायी. इसके बाद मामला शांत हो सका. कोतवाली ओपी अध्यक्ष महेश्वर मिश्र ने बताया कि मो. मेराज ने वन-वे ट्रेफिक का उलंघन किया था. ट्रैफिक पुलिस ने जब रोका तो उसने बाताबाती शुरू कर दी. पुलिस को उसने गाली दी. इस पर पुलिस ने बलपूर्वक उसे रोका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement