दरभंगाः दरभंगा नगर निगम गत वित्तीय वर्ष (2013-14) मे राजस्व वसूली मे अव्वल रहा. नगर निगम ने वसूली लक्ष्य 5 करोड़ 78 लाख 36 हजार के विरुद्ध 5 करोड़ 72 लाख 91 हजार की वसूली की है जो नगर निगम के इतिहास मे सर्वाधिक है. जानकारी के अनुसार गत वर्ष की वसूली से इस वर्ष 1 करोड़ 43 लाख 94 हजार की अधिक वसूली हुई है.
तत्कालीन नगर आयुक्त कुमार विनोद नारायण सिंह की प्रोन्नति भारतीय प्रशासनिक सेवा में होने पर उनके तबादला के बाद जून 2013 मे नगर आयुक्त का पदभार परमेश्वर राम ने संभाल था. वे साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए दबाव बनाने लगे. इस दौरान राजस्व वसूली मे फिसड्डी रहने वाले कई राजस्व कर्मियो पर कार्रवाई भी की गयी.
राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र ने भी लगातार कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलकर 5 लाख बकाया राशि की वसूली की. वैसे जानकारों का मानना है कि यदि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बकाया राशि का भुगतान कर दिया होता तो वार्षिक लक्ष्य से डेढ़ गुणा अधिक राजस्व की प्राप्ति होती. नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने बताया कि राजस्व प्रभारी एवं सभी प्रशाखा कर्मियों की मेहनत का यह परिणाम है.