9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथ नहीं चल सकता विकास व भ्रष्टाचार : डॉ रामदेव राय

दरभंगा : बिहार में महागठबंधन का टूटना यह सिद्ध कर रहा है कि भ्रष्टाचार के साथ रहकर विकास संभव नहीं है. विकास और भ्रष्टाचार दोनों साथ साथ नहीं चल सकता है. विकास के लिए भ्रष्टाचार से समझौता करके सफलता हासिल नहीं हो सकती है. लनामिवि पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रामदेव राय ने यह […]

दरभंगा : बिहार में महागठबंधन का टूटना यह सिद्ध कर रहा है कि भ्रष्टाचार के साथ रहकर विकास संभव नहीं है. विकास और भ्रष्टाचार दोनों साथ साथ नहीं चल सकता है. विकास के लिए भ्रष्टाचार से समझौता करके सफलता हासिल नहीं हो सकती है. लनामिवि पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रामदेव राय ने यह बात कही.

डॉ राय ने कहा कि बिहार की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहिए. मौलिक सुविधाओं की अनदेखी लोगों को बर्दाश्त नहीं हैं. जनता भी अब धीरे-धीरे जागरुक होने लगी है. इस बात को सरकार भी भलीभांति समझने लगी है. जिन राजनीतिक दलों को यह समझ नहीं है, वह इसी तरह सत्ता से अलग होते जाएंगे. बिहार के राजनीतिज्ञों के लिए इस तरह का बदलाव एक उदाहरण के रूप में सामने आया है.

यहां पर अनियमितता करने वाले सरकारी कर्मी दंडित होते हैं, परंतु अरबों की अनियमिततापूर्वक धन अर्जित करने वाले मंत्री पर असर नहीं होता. दंडित करने का प्रावधान सत्ता से जुड़े लोगों के लिए भी उतनी ही सख्ती से लागू किये जाने की जरूरत है, जितना सामान्य लोगों के लिए. गंदगी की सफाई सीढ़ी के ऊपरी हिस्से से की जाती है. भ्रष्टाचार की सफाई सत्तासीन लोगों से शुरू की जाना चाहिए. सौभाग्य की बात है कि प्रदेश को सीएम के रूप में नीतीश कुमार जैसे विकासशील पुरुष मिले हैं. वे केवल विकास की ही बात नहीं करते, बल्कि भ्रष्टाचारियों से दूर रहने में ही भलाई समझते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें