9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित बाढ़ से बचाव के लिए 323 ऊंचे स्थल चिह्नित

तैयारी. प्रभावित क्षेत्रों में रेज्ड प्लेटफॉर्म की स्थिति खराब दरभंगा : जिले में आसन्न बाढ़ से बचाव के लिए 323 ऊंचे स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. बाढ़ के दौरान जान माल की सुरक्षा के लिए अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 36 शरण स्थल (रेज्ड प्लेटफार्म) उपलब्ध है. वैसे इन रेज्ड प्लेटफार्म की स्थिति […]

तैयारी. प्रभावित क्षेत्रों में रेज्ड प्लेटफॉर्म की स्थिति खराब

दरभंगा : जिले में आसन्न बाढ़ से बचाव के लिए 323 ऊंचे स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. बाढ़ के दौरान जान माल की सुरक्षा के लिए अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 36 शरण स्थल (रेज्ड प्लेटफार्म) उपलब्ध है. वैसे इन रेज्ड प्लेटफार्म की स्थिति काफी खराब है. हनुमाननगर प्रखंड के 14 पंचायत के 45 गांव में ऊंचे स्थल चयनित किए गए हैं. इसी प्रकार कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 14 पंचायत के 23 बाढ़ प्रभावित गांव में ऊंचे स्थानों का चयन किया गया है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 10 पंचायत के 21 गांव में ऊंचा स्थल चिन्हित किया गया है.
इसके अलावा बाढ़ से कम प्रभावित प्रखंडों के प्रभावित होने वाले पंचायतों में एक -एक ऊंचे स्थलों का चयन किया गया है. नदी के तटबंध से घिर तथा बाढ़ की अति संभावना वाले स्थानों पर शरणस्थली ( रेज्ड प्लेटफार्म ) बना हुआ है. घनश्यामपुर, किरतपुर में आठ-आठ, तारडीह, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में पांच-पांच, केवटी, गौड़ाबौड़ाम, कुशेश्वरस्थान में चार-चार, बेनीपुर में तीन, बहादुरपुर, हनुमाननगर में दो-दो, बहेरी, जाले, मनीगाछी, अलीनगर, बिरौल में एक -एक रेज्ड प्लेटफार्म पूर्व से तैयार है. वहीं सदर, हायाघाट, सिंहवाड़ा में भी पीड़ितों के लिए ऊंचे स्थल का निर्धारण कर लिया गया है. बता दें कि वैसे इन प्रखंडों में शरणस्थली के लिए रेज्ड प्लेटफार्म नहीं है.
प्रशासन की नजर में तैयारी पूरी
प्रशासन की नजर में संभावित बाढ़ को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है. आपदा प्रबंधन के काम
का बंटवारा विभागों के बीच कर दिया गया है. सभी विभाग अपने काम में जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें