9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसान नहीं होगा समस्याओं का निदान

हर कदम पर होगी मेयर की परीक्षा शहर में स्थायी रूप से जड़ जमा चुकी हैं कई समस्याएं दरभंगा : नवनिर्वाचित मेयर बैजयंती देवी खेडिया के लिये नगर की समस्या से पार पाना आसान नहीं होगा. कुछ समस्या ऐसी है जिसने जड़ जमा रखा है. इसे दूर करने में उन्हें सख्ती से काम लेना ही […]

हर कदम पर होगी मेयर की परीक्षा

शहर में स्थायी रूप से जड़ जमा चुकी हैं कई समस्याएं
दरभंगा : नवनिर्वाचित मेयर बैजयंती देवी खेडिया के लिये नगर की समस्या से पार पाना आसान नहीं होगा. कुछ समस्या ऐसी है जिसने जड़ जमा रखा है. इसे दूर करने में उन्हें सख्ती से काम लेना ही होगा. वैसे उनका प्लस प्वाइंट पति सह पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया का साथ है. पूर्व मेयर के नाते श्री खेड़िया को पता है कि किस मर्ज कि क्या दवा हो सकती है.
नगर में कूड़ा की समस्या कास्थायी निदान अबतक नहीं हो सका है. दर्जनों मुहल्ले में दोपहर तक कूड़े का उठाव नहीं हो पाता है. विशेषकर मुख्य सड़कों के किनारे रखे कूड़े आने-जाने वाले को परेशानी में डाल देता है. समय से कूड़े का उठाव हो इसके लिए मेयर को सतत निगरानी रखनी होगी.
डंपिंग स्थल की खोज: नगर निगम की स्थापना काल से ही यहां डंपिंग स्थल यहां नहीं है. यही कारण है कि निगमकर्मी जहां-तहां कूड़ा डंप करते रहते हैं. इस कारण निगमकर्मियों को लोगों से अपमानित भी होना पड़ता है. डंपिंग स्थल की व्यवस्था अगर नयी मेयर कर लेती है तो यह एतिहासिक कार्य माना जाएगा.
नगर में अतिक्रमण तथा कूव्यवस्था के कारण लगातार अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है. लोगों को जहां जाने में आधे घंटे का समय लगना चाहिए वहां एक से डेढ़ घंटा खर्च करना पड़ता है. इसके लिए कठोर कार्रवाई की जरूरत है. मेयर को इस दिशा में लगातार काम करना होगा. विशेषकर चौक-चौराहे को अतिक्रमण से खाली कराने की व्यवस्था करनी होगी. सड़क किनारे वाहन नहीं लगे इस पर सख्ती से अमल करने का निर्देश देना होगा. नो-पार्किंग एरिया को खाली रखने की व्यवस्था करनी होगी.
नगर का अधिकांश मोहल्ला जलजमाव का शिकार है. नाला निर्माण अधूरा रहने तथा सड़कों के उंची करण के कारण अधिकांश इलाके में यह समस्या बनी हुई है. कुछ प्रमुख नालों के निर्माण की योजना सालों से बन रही है पर धरातल पर नहीं उतारा जा सका है. समस्या के िनदान को इन योजनाओं को लागू करना होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें