बेतिया. पश्चिम चंपारण के बगहा में मगरमच्छ के हमले से एक किसान जख्मी हो गया. किसान खेत में सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. देर शाम हुए इस मगरमच्छ के हमले में 50 वर्षीय किसान गोबरी बिन ने किसी तरह मगरमच्छ पर कुदाल से वार कर अपनी जान बचायी, लेकिन इस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गया. ये पूरा मामला बगहा 2 प्रखंड की नरवाल बरवाल पंचायत के पोखर भिंडा सरेह का है.
मगरमच्छ पर कुदाल से वार कर किसान ने किसी तरह खुद को तो बचा लिया, लेकिन तब तक उसके शरीर पर गंभीर घाव हो गये थे. इस दौरान किसान का हाथ भी टूट गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल किसान को इलाज के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर अनुमंडल प्रभारी चिकित्सा उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह ने बताया कि किसान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मगरमच्छ ने किसान के हाथ पर वार किया है. किसान का हाथ बुरी तरह चबाया है. इस दौरान हाथ टूट भी गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान गोबरी पोखर भिंडा सरेह में खेतों की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान मगरमच्छ ने हमला कर दिया. किसान पईन के माध्यम से अपने खेत में पानी का पटवन कर रहा था. इसी पईन में मगरमच्छ पहुंच गया. गंडक नदी में मगरमच्छों का वास है. ऐसे में गंडक नदी से मगरमच्छ निकल कर नहर में आ जाते हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं.