25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम चंपारण में 1248 पीस शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, नवादा यात्री बस से 14 बोतल शराब बरामद

‍Bihar alcohol smuggling News : बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी बदस्तूर जारी है. बुधवार को पश्चिम चंपारण और नवादा में बड़ी मात्रा में शराब की खेप के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.नौतन में आज पुलिस की विशेष टीम ने कार द्वारा यूपी से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है.

पश्चिम चंपारण. बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी बदस्तूर जारी है. बुधवार को पश्चिम चंपारण और नवादा में बड़ी मात्रा में शराब की खेप के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम चंपारण के नौतन में आज पुलिस की विशेष टीम ने कार द्वारा यूपी से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि दक्षिण तेल्हुआ पोखरा चौक से गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से कार से लाई जा रही 1248 पीस शराब के साथ पांच धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.

यूपी से शराब लाकर मोतिहारी-मुजफ्फरपुर में खपाने की थी तैयारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने शराब धंधे मे संलिप्त दो बाइक, चार मोबाइल व एक कार को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों में पूर्वी चम्पारण तुरकौलिया के इस्लामपुर टीकैता के इस्तेयाक आलम,चकीया थाना मठ गरीब के अमरजीत पासवान,गोविन्दगंज बभनौली के नन्दन कुमार, गोपालगंज यादोपुर थाना के राजवाही के राजेश यादव और नौतन के बुधवलिया के जवाहिर शर्मा शामिल है. पूछताछ के दौरान उक्त लोगों ने यूपी से शराब लेकर मोतिहारी,मुजफ्फरपुर के अनेक जगहो पर शराब का धंधा करने की बात स्वीकार की है. इनकी गिरफ्तारी से शराब धंधे मे संलिप्त कई अह्म सूचना प्राप्त हुई है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस उक्त लोगो की गिरफ्तारी के लिए जुटी गई है. छापेमारी दल मे थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के साथ दारोगा बब्लू यादव, दारोगा सत्येंद्र नारायण सिंह, सिपाही राजेश कुमार यादव के साथ थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

वाहन जांच में14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

दूसरी घटना बिहार-झारखंड सीमा के नवादा जिले में राजौली स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने यात्री बस से वाहन जांच के दौरान 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया . उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि झारखंड की ओर से आने वाली सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम जांच कर रही थी. इसी दौरान रांची से पटना जा रही यात्री बस को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में बस में बैठे यात्री के बैग से 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज झारखंड के रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले के निवासी आकाश कुमार सिंह और नवादा जिले के पकरीवरावा थाना क्षेत्र के बाजार में ही रहने वाले राजीव कुमार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें