23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शार्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जले

महिला व भैंस समेत आठ बकरियां झुलसीं लाखों की क्षति बेतिया/योगापट्टी : योगापट्टी अंचल के कोइरगांवा में शॉट सर्किट से लगी आग में आठ लोगों के घर जल गये. जबकि एक महिला और एक भैंस और आठ बकरियां झुलसकर जख्मी हो गए. इस घटना में चार साइकिलों सहित लाखों की क्षति का अनुमान है. अग्निशमन […]

महिला व भैंस समेत आठ बकरियां झुलसीं

लाखों की क्षति
बेतिया/योगापट्टी : योगापट्टी अंचल के कोइरगांवा में शॉट सर्किट से लगी आग में आठ लोगों के घर जल गये. जबकि एक महिला और एक भैंस और आठ बकरियां झुलसकर जख्मी हो गए. इस घटना में चार साइकिलों सहित लाखों की क्षति का अनुमान है. अग्निशमन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन दस्ता में शामिल जयंत कुमार सिंह, सावन कुमार, मुरली मनोहर आजाद वाहन समेत रवाना हो गय. परंतु पछिया हवा के कारण आग भयावह रूप ले लिया था. अग्निशमन दस्ता के पहुंचने के पहले ही आठ लोगों के घर, उसमें रखें चार साइिकल और सभी सामान खाक हो गये.
शाम के समय हुई इस घटना से अफरातफरी मच गयी. जिन लोगों के घर जले हैं उनमें मंगर राम, सुभाष राम, मोतीलाल राम, नथुनी राम, अकलु राम, जनक राम, सुकाटी यादव तथा सुग्रीव यादव के नाम शामिल हैं. पीड़ितों ने बताया कि इस दौरान सुभाष राम की पत्नी रिंकू देवी जख्मी हो गयी. जबकि मंगर राम की एक भैंस झुलस गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन कपड़े, अनाज, बर्तन, नकदी समेत अन्य सामान की भारी क्षति हुई है. इसकी सूचना अंचलाधिकारी और थाना को दी गयी है. अंचलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच के बाद राहत की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें