8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली पर स्कूलों में हुईं प्रतियोगिताएं

बेतिया : सरदार पटेल की जयंती और दीवाली के पावन अवसर पर लोयोला बालक विद्यालय, चुहड़ी और संत आग्नेस बालिका मध्य विद्यालय, चुहड़ी में रंगोली प्रतियोगिता सह शुभकामना कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संत आग्नेस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अजिता और लोयोला स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर हरमन ने बताया कि बच्चों के […]

बेतिया : सरदार पटेल की जयंती और दीवाली के पावन अवसर पर लोयोला बालक विद्यालय, चुहड़ी और संत आग्नेस बालिका मध्य विद्यालय, चुहड़ी में रंगोली प्रतियोगिता सह शुभकामना कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संत आग्नेस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अजिता और लोयोला स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर हरमन ने बताया कि बच्चों के बीच देशभक्ति, सदभावना एवं एकता की भावना को बढ़ावा देने के साथ- साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. फादर हरमन ने प्रतियोगिता प्रारम्भ करने से पूर्व लौह पुरुष सरदार पटेल की जीवनी सुनाया।दूसरी तरफ प्रधानाध्यापिक सिस्टर अजिता ने सरदार पटेल एवं देश की रक्षा करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए छात्राओं को भाईचारे, देशभक्ति की सन्देश सुनाई. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.
प्रतियोगिता में जहाँ संत आग्नेस की छात्राओं ने विभिन्न रंगो के अबीर से रंगोली बनाई, वही दूसरी तरफ लोयोला स्कुल के बालकों ने अपनी कला को दिखाते हुए रंगीन फूलों, चावल के दानों, भूसा, चुना आदि से खूबसूरत रंगोली बनाया। छात्र, छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली और शुभकामना कार्ड बनाया।छात्रों ने देशभक्ति को दर्शाते, दीपों से, फूलो से सजे रंगोली बनाया।कार्ड में विभिन्न आकृतियों, खूबसूरत चित्रों को बनाकर बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कुमारबाग हाई स्कूल की शिक्षिका मेरी आडलीन, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका जस्सी जेम्स और वार्ड सदस्य रजनी विजय प्रतियोगता में निर्णायक का कार्य किया।
दोनों विद्यालय में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रोज मेरी मिस, मार्था मिस, बीना मिस, पूनम मिस, जसिंता नताल, संगीता मिस, रेजिनोल्ड अमर सिंह और रेमी बेंडिक्ट सर सहित अन्य शिक्षकों ने योगदान दिया. प्रतियोगिता के बाददोनों विद्यालय के लगभग 790 विद्यार्थियों ने शहीदों के नाम पर मोमबत्तियां जलाईं़ शपथ लिली िक इसबार घर पर भी दीपावली पर्व में एक दीया शहीदों के नाम पर जलाएंगे.
बच्चों ने कहा, शहीदों के सम्मान में जलायेंगे दीये
संत कोलंबस में छात्रों ने बनायी रंगोली
दिये कई सामाजिक बदलाव भरे संदेश
बेतिया : प्रकाश पर्व दीपावली पर शनिवार को संत कोलंबस हाइस्कूल बेलदारी में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्र-छात्राओं ने इस दौरान रंग-बिरंगे आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
ये रंगाली इको दीपावली, स्वच्छता, शिक्षा व राष्ट्रभक्ति के संदेश से ओत-प्रोत रहा. प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के बच्चों ने केरोसिन व पटाखा मुक्त इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संकल्प लिया. साथ ही प्रत्येक छात्र ने दीपावली के दिन एक-एक दीया देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों के सम्मान में जलाने का भी शपथ लिया.
मौके पर विद्यालय प्रबंधक ई. कुरतलयेन खान, राजकुमार, सुजीत कुमार, सुभाष ठाकुर, गौरव उपाध्याय, ओनेजा निलोफर, शांति, आफिया, फरहत, मुस्कान, अर्चना, सुफिया, यास्मीन, सब्बा आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें