बेतिया (गौनाहा) : बिहारमें पश्चिमी पंचारण के बेतियाके गौनाहा रेफरल अस्पताल में कार्यरत नर्स कशिश जायसवाल ने दो डॉक्टरों पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर ड्यूटी ऑवर में बुधवार को जहर खा लिया. इसके बाद नर्स की हालत बिगड़ने लगी. इलाज के लिए उसे गौनाहा रेफरल अस्पताल में ही भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि नर्स कशिश जायसवाल अस्पताल में ड्यूटी पर थी. इसी बीच अस्पताल में पदस्थापित डॉ कमरूजमा से उसका विवाद हो गया. इसके बाद उसने सांप काटने पर देने जानेवाली सूई एंटीकफेनम दूध में मिलाकर पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फाफान में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व कर्मियों ने उसका इलाज शुरू कर दिया. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
घटना की सूचना मिलने पर गौनाहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. पुलिस को दिये बयान में कशिश ने बताया है कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ कमरूजमा व डॉ मोहित कुमार साह उस पर गलत नीयत रखते हैं. दोनों डॉक्टर अस्पताल के अन्य डॉक्टरों के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारियों से अवैध संबंध रखने की बात कह कर प्रताड़ित करते हैं. इसका विरोध करने पर दोनों चिकित्सक बदनाम करने की धमकी देते हैं.
गौनाहा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार झा ने बताया कि नर्स का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उधर डॉ कमरूजमा व डॉ मोहित कुमार साह ने बताया कि नर्स का लगाया गया आरोप गलत है. उसने विषपान नहीं किया है. वह उनको बदनाम करने की नीयत से आरोप लगा रही है.