Advertisement
अपहरणकर्ताओं ने ही की गोलू की हत्या
बेतिया : नवलपुर के सात वर्षीय छात्र गोलू की अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. अपहरणकर्ताओं ने हत्या करने के बाद भी गोलू के पिता से फिरौती की राशि वसूलने के फिराक में थे. पुलिस ने हत्या कर फिरौती वसूलने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर […]
बेतिया : नवलपुर के सात वर्षीय छात्र गोलू की अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. अपहरणकर्ताओं ने हत्या करने के बाद भी गोलू के पिता से फिरौती की राशि वसूलने के फिराक में थे. पुलिस ने हत्या कर फिरौती वसूलने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने गोलू की हत्या कर दिया है. हत्या के बाद भी उसके पिता से फिरौती की राशि वसूलने के चक्कर में अपहरणकर्ता लगे थे. जानकारी के अनुसार, नवलपुर बाजार के मिठाई व्यवसायी सनोज साह का पुत्र अंकित उर्फ गोलू 6 फरवरी से अपने घर से लापता है.
इसके पिता ने इस संबंध में नवलपुर थाना में सनहा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले की छानबीन शुरू की पता चला कि गोलू 6 फरवरी को स्कूल से घर आया. घर में स्कूल बैग रख कर खेलने निकल गया, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. उसके पिता व परिवार वालों ने खोजबीन की पर वह नहीं मिला. फिर थक हार कर व्यवसायी सनोज ने सनहा दर्ज कराया.
गुत्थी सुलझाने में लगे थे 10 थानाध्यक्ष : गोलू अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए 10 थानाध्यक्षों को लगाया गया था. एसपी विनय कुमार ने इस कांड में सफलता नहीं मिलने के बाद एएसपी अभियान समेत 10 थानाध्यक्षों को इस कांड की खोजबीन में लगाया. थानाध्यक्षों के कड़ी मेहनत के बाद इस घटना के रहस्य से परदा उठा. इसमें नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु, योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष सिंह सहित दस थानाध्यक्ष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement