बेतिया : शिक्षक से तीन लाख की रंगदारी मांगने में पुलिस ने बलुआ भवानीपुर के सरपंच भोला राम के पुत्र अवधेश राम को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. भोला राम की गिरफ्तारी योगापट्टी के प्रखंड कार्यालय के समीप से हुई. मोबाइल पर योगापट्टी में कार्यरत शिक्षक उपेंद्र प्रसाद से रंगदारी की मांग थी.
रंगदारी की राशि देने के लिए योगापट्टी में ही बुधवार को रंगदार ने शिक्षक को बुलाया था. इसी आधार पर पुलिस ने रेकी करते हुए अवधेश को प्रखंड कार्यालय के समीप से धर दबोचा. इस छापेमारी में तीन थानाध्यक्ष समेत पांच लोगों की टीम बनायी गयी थी. इसमें नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु, शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ,दारोगा अनिल राम व रंगदारी सेल के सुनील कुमार शामिल थे.