बेतिया : नगर परिषद के वार्डों में किसने रातों रात करीब एक दर्जन शौचालय का निर्माण करा दिया. इसकी सूचना न तो नप प्रशासन को है और न ही लाभार्थियों को. किसने इनके घरों में शौचालय का निर्माण कराया.
लाभार्थियों से पूछने पर बस यही बता रहे है कि ठेकेदार साहब आये थे बोले की आपके घर में शौचालय बनवाना है. किस योजना से बन रहा है इसकी जानकारी नहीं दी.
इधर नप प्रशासन की भी नींद उड़ गयी है कि कैसे नप क्षेत्र में शौचालय का का निर्माण करायी जा रही है. नप इओ विपिन कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर शौचालय निर्माण कराने की बात सामने उसकी जांच करायी जायेगी.
नप क्षेत्र में बनने थे 312 शौचालय
नगर परिषद क्षेत्र में वर्ष 2014 में 26 वार्ड में करीब 312 शौचालय निर्माण कराने की योजना थी. यह योजना 49 लाख रुपये की थी.
योजना की कार्य एजेंसी संबोधित संस्था थी. जिसने निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही लाभार्थियों के जाली फोटो लगा कर राशि का भुगतान करा लिया. इसके बाद तत्कालीन नप इओ अजय कुमार ने पूर्व नप इओ वीरेंद्र कुमार, संबोधित संस्था के संचालक जय कुमार सोनी व नप कर्मी विजय राउत पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद शौचालय निर्माण पर भी रोक लगा दी गयी थी.