बगहा : भारत-नेपाल सीमा स्थित गंडक बराज से एक लाख 300 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है. जिसके चलते पिपरा- पिपरासी तटबंध में भितहा प्रखंड के चिलवनिया गांव के समीप पानी का दबाव तेज हो गया है. हालांकि यहां तटबंध में कटाव भी हो रहा है और कटाव रोधी कार्य भी कराये जा रहे हैं. अमवा खास के समीप भी पानी का दबाव बना हुआ है.
उधर, बगहा शहर के रतनमाला , पुअर हाउस सहित चखनी रजवटिया मेला के समीप भी गंडक नदी का दबाव है. गंडक नदी में पानी बढ़ने से शहर वासियों में भय का माहौल है. चंपारण तटबंध के अभियंता दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि बगहा शहर के पुअर हाउस तथा रतनमाला के हल्का- फुल्का कटाव हो रहा है. स्थिति सामान्य है. गंडक नदी के समीप तटबंधों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी एक दम सतर्क हैं.