Advertisement
शब-ए-बरात पर मसजिद व कब्रगाहों पर झुके लाखों सिर
बेतिया : ‘शब-ए-बरात’गुनाहों से छुटकारा के पर्व पर मंगलवार की रात मसजिद व कब्रगाहों पर हजारों सर झुकें. सारी रात मसजिद से लेकर कब्रगाहों तक चहल-कदमी मची रही. मसजिदों में मौलानाओं ने कुरआन-ए- पाक की इबादत करायी. रात का आधा पहर बीतने के बाद इस समाज के लोग कब्रगाहों की ओर रुख कर गये. इस […]
बेतिया : ‘शब-ए-बरात’गुनाहों से छुटकारा के पर्व पर मंगलवार की रात मसजिद व कब्रगाहों पर हजारों सर झुकें. सारी रात मसजिद से लेकर कब्रगाहों तक चहल-कदमी मची रही. मसजिदों में मौलानाओं ने कुरआन-ए- पाक की इबादत करायी. रात का आधा पहर बीतने के बाद इस समाज के लोग कब्रगाहों की ओर रुख कर गये. इस पर्व के लिए मंगलवार की सुबह से ही तैयारी चल रही थी. लोगों ने अपने-अपने पूर्वजों के कब्रगाहों की साफ-सफाई की.
कब्र पर जलायी अगरबत्ती व मांगी दुआ
रात का आधा पहर जैसे बिता बच्चे, बुढ़े और जवानों की टोली कब्रिस्तान की ओर चल पड़ी. कब्रिस्तान सुगंधित अगरबत्ती से महक उठा.
लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्र पर जाकर दुआ-ए- मगफिरत पढ़ी. नगर की सभी कब्रगाह व मसजिद रंग-बिरंगे लाइट से जगमगा उठे थे.
इंदिरा चौक स्थित बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह, महावत टोली कब्रिस्तान , छावनी कब्रिस्तान आदि की भी भव्य सजावट की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement