Advertisement
आठ घंटे में चार झटके
बेतिया : जिले में वर्षो बाद भूकंप का इतना बड़ा झटका लोगों के आंखों के सामने से गुजरा. शनिवार को करीब 11.41 बजे दोपहर भूकंप की पहला एहसास हुआ. उस वक्त लोग अपने दैनिक कार्यकलाप में मशगूल थे. तभी धरती डोलनी शुरू हुई चंद पलों में ही लोग ऑफिस, बैंक व अपने घरों से बाहर […]
बेतिया : जिले में वर्षो बाद भूकंप का इतना बड़ा झटका लोगों के आंखों के सामने से गुजरा. शनिवार को करीब 11.41 बजे दोपहर भूकंप की पहला एहसास हुआ. उस वक्त लोग अपने दैनिक कार्यकलाप में मशगूल थे. तभी धरती डोलनी शुरू हुई चंद पलों में ही लोग ऑफिस, बैंक व अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थल की तलाश में भाग पड़े.
इस दहशत की भगदड़ में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. कई लोग घरों की छतों से भी कूद पड़े. मंडल कारा में बंद बंदी पवन कुमार छत से कूदने के क्रम में बूरी तरह घायल हो गया.
ऐसी तमाम घटना घटी. इस घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. दूसरा झटका करीब 12.15 बजे आया. पहली से बड़ी नहीं थी. फिर लोग दहशत में थे. तभी तीसरी बार धरती करीब 12.50 में डोली. चौथा झटका शाम 6.32 में महसूस किया गया, लेकिन यह कुछ पलों के लिए था. यह झटका कुछ खास लोग ही एहसास कर पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement