कोटवा (पूचं) : थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर कोटवा वृतिटोला गांव के समीप पिपराकोठी से कोटवा आ रहा एक हाथी अचानक महावत पर भड़क गया और उस पर झपटा. हाथी का तेवर देख खुद को बचाने के लिए महावत एनएच के दूसरे लेन की तरफ भागा. तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अचानक सामने आये महावत को बचाने की कोशिश में बोलेरो भी पलट गयी. दुर्घटना में बोलेरो में सवार दर्जन भर लोगगंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया.
Advertisement
हाथी से जान बचा भागा महावत बोलेरो की चपेट में आया, मौत
कोटवा (पूचं) : थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर कोटवा वृतिटोला गांव के समीप पिपराकोठी से कोटवा आ रहा एक हाथी अचानक महावत पर भड़क गया और उस पर झपटा. हाथी का तेवर देख खुद को बचाने के लिए महावत एनएच के दूसरे लेन की तरफ भागा. तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट […]
घटना के बाद हाथी अनियंत्रित हो गया और इधर-उधर दौड़ने लगा. स्थिति बिगड़ती देख हाथी पर बैठे दो अन्य महावतों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को नियंत्रित किया और उसे वहां से ले गये. घटना के बाद एनएच के दोनों तरफ जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के सरियातपुर निवासी 40 वर्षीय दुर्गा पासवान के रूप में की गयी है. हाथी उसी गांव के अनिल ठाकुर का है. पुलिस ने बोलेरो संख्या बीआर06पीए/1849 को जब्त कर लिया है. बोलेरो मठबनवारी की है, जो कोटवा होते हुए मोतिहारी जा रही थी. गाड़ी मालिक के परिवार के लोग उसपर सवार थे. दुर्घटना में घायल लोगों में सुरजी कुंवर (60), पुष्पा कुमारी (16), निभा कुमारी (9), प्रियंका कुमारी (11), सत्यम कुमार (2), शिवम कुमार (8), हंसराज (6), सुमित कुमार (5), रानी कुमारी (10) के अलावा गंभीर रूप से घायल विभा कुमारी (18) और चालक सुमित कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे की कर्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement