नरकटियागंज (पचं) : प्रखंड के महेशपुर गांव में महिला की चोटी काटने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है़ घटना के बाद से महिला बेहोश है़ घटना सोमवार की देर रात की बतायी जाती है़ वहीं चोटी कटने की घटना एक बार फिर मंगलवार की सुबह में हुई है़ इसके बाद से महिला बेहोश है़ महिला के परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में लाया है़
बताया जाता है कि महेशपुर गांव निवासी संजय चौरसिया की पत्नी रंजू देवी रात 11 बजे के करीब चंद्रग्रहण देख रही थी़ उसके बाद पति पत्नी सोने चले गये, तभी अचानक महिला बेहोश हो गयी़ महिला के पति ने उसके मुंह पर पानी का छिड़काव किया़ देखा तो पास में महिला की चोटी के बाल पड़े हुए थे़