विवाद. बाइक पार्किंग को लेकर कहासुनी
Advertisement
बेतिया मेडिकल कॉलेज की अोपीडी में फायरिंग
विवाद. बाइक पार्किंग को लेकर कहासुनी बेतिया : एमजेके हॉस्पिटल सह गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में शनिवार को बाइक पार्किंग करने को लेकर चाइल्डलाइन के एक कर्मी व बिचौिलये के बीच हुए विवाद के बाद आये हथियारबंद अपराधियों ने जम कर बवाल किया. चाइल्ड लाइन कर्मी अल्फ्रेड विलियम पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया. बीच-बचाव […]
बेतिया : एमजेके हॉस्पिटल सह गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में शनिवार को बाइक पार्किंग करने को लेकर चाइल्डलाइन के एक कर्मी व बिचौिलये के बीच हुए विवाद के बाद आये हथियारबंद अपराधियों ने जम कर बवाल किया. चाइल्ड लाइन कर्मी अल्फ्रेड विलियम पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे अस्पताल प्रबंधक शहनवाज को भी लोहे के रॉड व बंदूक के बट से पीट कर लहुलूहान कर दिया. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अस्पताल की ओपीडी में दो राउंड फायरिंग की.
फिर असलहा लहराते हुए फरार हो गये. सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय झा, नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिया. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना दोपहर के 12 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, क्रिश्चन क्वार्टर निवासी सह चाइल्डलाइन कर्मी विलियम अल्फ्रेड दो बच्चों की मेडिकल जांच के लिए एमजेके हॉस्पिटल पहुंचे. ओपीडी के पास वह बाइक पार्क कर रहे थे. इसी दौरान हॉस्पिटल के एक बिचौलिये से बाइक के साइड को लेकर कहासुनी हो गयी. मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया.
आरोप है कि इसके बाद बिचौलिये ने फोन कर इसकी सूचना कुछ लोगों को दे दी. इधर, विलियम अल्फ्रेड ओपीडी के काउंटर से पुरजा ले रहे थे. इसी दौरान आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. विवाद की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल प्रबंधक दरगाह मुहल्ला निवासी शहनवाज आलम बीच-बचाव करने पहुंचे.
उन पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद सभी ने ओपीडी में ही फायरिंग शुरू कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. डॉक्टर, स्टाफ व मरीज सभी भागने लगे. अपराधी दो राउंड फायरिंग के बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान मौके पर पहुंचे और घायलों का बयान दर्ज किया. अस्पताल प्रबंधक शहनवाज की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आइसीयू में दाखिल कराया गया है. चाइल्डलाइन कर्मी अल्फ्रेड विलियम व एक अन्य जख्मी सुनील कुमार को मेल सर्जिकल वार्ड में भरती किया गया है. मामले में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि बिचौलिये व फायरिंग करनेवाले अपराधियों की पहचान हो गयी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.
अस्पताल प्रबंधक व चाइल्डलाइन कर्मी का सिर फोड़ा
बीच-बचाव करने गये अस्पताल प्रबंधक को अपराधियों ने लोहे के रॉड व बंदूक के बट से पीटा
गंभीर हालत में अस्पताल प्रबंधक शहनवाज आइसीयू में भरती
फायरिंग के बाद अफरा-तफरी, डॉक्टर, स्टाफ व मरीज सभी भागने लगे
बिचौलिये के कब्जे में हॉस्पिटल, प्रशासन मौन
एमजेके हॉस्पिटल में हुई घटना में बिचौलिये की भूमिका अब पुलिस के रडार पर है. पुलिस व हॉस्पिटल प्रशासन इस घटना के पीछे बिचौलिये का हाथ बता रही है. बता दें कि एमजेके हॉस्पिटल में बिचौलिये का कब्जा है. इसको लेकर आये दिन हंगामा व तोड़फोड़ होती है. बावजूद इसके हॉस्पिटल व जिला प्रशासन इस पर मौन है.
घटना दुखद है. हास्पिटल में जहां तक बिचौलियों की बात है, तो कई बार जिला प्रशासन व पुलिस को पत्र लिख कर उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जा चुका है. घायलों का इलाज चल रहा है.
श्रीकांत दूबे, प्रभारी हॉस्पिटल अधीक्षक, एमजेके हॉस्पिटल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement