मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के सपही गांव निवासी सुजित कुमार के खाता से एटीएम फ्रॉडों ने 20 हजार रूपये उड़ा लिया. रघुनाथ पाण्डेय बलुआ टाल स्थित एटीएम में बैलेंस चेक करने गये थे. इस दौरान एटीएम के पास खड़े एक व्यक्ति ने उससे कहा कि बैलेंस चेक करने का पैसा कट रहा है.
उसने एटीएम कार्ड को री स्क्रैच कर पीला बटन तीन बार दबाने को कहा. सुजित ने उसके बताये अनुसार किया और वहां से चला गया. दुसरे एटीएम में पैसा निकलाने गया तो एकाउंट नील था. उसने बैंक में जांच-पड़ताल करायी तो पता चला कि केसरिया के दिलावरपुर निवासी रघुनाथ पाण्डेय के खाता में 20 हजार कैश ट्रांसफर हुआ है. घटना को लेकर सुजित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.