झील पथ से प्रधान पथ के लिए नप सड़क से होगा गुजरना
Advertisement
शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति ट्रैफिक के लिए नया रुट तय िकया गया
झील पथ से प्रधान पथ के लिए नप सड़क से होगा गुजरना छतौनी जानेवाले को सीधे गांधी चौक से जाना होगा चौक व सड़क किनारे दुकानदारों को किया गया नोटिस सड़क किनारे से हटेंगे फुटपाथ दुकानदार, होगी कार्रवाई मोतिहारी : शहर में रोज-रोज हो रही जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों की टीम ने बुधवार […]
छतौनी जानेवाले को सीधे गांधी चौक से जाना होगा
चौक व सड़क किनारे दुकानदारों को किया गया नोटिस
सड़क किनारे से हटेंगे फुटपाथ दुकानदार, होगी कार्रवाई
मोतिहारी : शहर में रोज-रोज हो रही जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों की टीम ने बुधवार की शाम विभिन्न पथों के अलावे गांधी चौक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी जितेंद्र राणा, एसडीओ रजनीश लाल, सदर डीएसपी पंकज रावत आदि ने ट्रॉफिक व्यवस्था को लेकर नगर परिषद पथ, मधुबन छावनी पथ आदि का निरीक्षण किया और दुकानदारों के साथ आम लोगों से सहयोग का भी आह्वान किया ताकि ट्रॉफिक की समस्या न हो.
डीएसपी श्री रावत ने बताया कि नयी व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रधान पथ, गांधी चौक, मधुबन छावनी पथ आदि से सड़क किनारे अस्थायी रूप से लगनेवाले दुकानों को हटाया जायेगा. अगर कोई दुकानदार दुकान के आगे समान रखकर बेंचता है तो उसे जब्त किया जायेगा. कुछ अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी किया गया है. नये रूट के अनुसार मोतीझील पथ से प्रधान पथ जानेवाले वाहन नगर परिषद पथ होकर गुजरेंगे. उक्त पथ से भी अतिक्रमण हटेगा. छतौनी जानेवाले लोग झील पथ से सीधे गांधी चौक होकर गुजरेंगे. बलुआ आरओबी से नियम विरुद्ध वाहन लेकर गुजरनेवाले लोगों पर कार्रवाई होगी. एसडीओ श्री लाल ने बताया कि आरओबी पर शीघ्र ही ट्रॉफिक लोगो लगेगा. इस दौरान मोतिहारी बीडीओ, सीओ के अलावे नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठायी समस्या
शहर के गांधी चौक व आरओबी पर लगनेवाली जाम की समस्या को प्रभात खबर लगातार उठाती रही है. मंगलवार के अंक में भी तीन नंबर पेज पर इस खबर को प्रमुखता से छापी है. उसके बाद अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गयी है. लोगों को उम्मीद है कि एसपी जितेंद्र राणा के हस्तक्षेप के बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगी. क्योंकि छतौनी चौक पर इन्ही के हस्तक्षेप से लोगों को जाम से निजात मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement